सबसे बड़ा चुनाव सबसे बड़ी कवरेज

[ad_1]


लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। कौन बनेगा प्रधानमंत्री? यह सवाल पूरे देश के मन में है। इस सवाल का जवाब देगा भास्कर का चुनावी महाकवरेज।

  1. चारों दिशाओं में छह रिपोर्टर और फोटो जर्नलिस्ट सिर्फ एक सवाल का जवाब पाने के लिए निकल चुके हैं : देश किसे चुन रहा है? देश के चारों अंतिम कोनों से ये रिपोर्टर सड़क मार्ग से दिल्ली आएंगे। करीब 22 हजार किमी की यात्रा में भास्कर 530 से ज्यादा सीटों का मूड देश के सामने रखेगा

  2. बीबीसी में तीन दशक तक सेवाएं दे चुके मार्क टली, हिन्दुस्तान टाइम्स के पूर्व एडिटर वीर संघवी, इंडिया टुडे से जुड़े रहे करन थापर और इकोनॉमिक टाइम्स के पूर्व एडिटर एमके वेणु जैसे पत्रकारों के विश्लेषण आपको लगातार मिलेंगे।

  3. श्रवण गर्ग, एनके सिंह, राजदीप सरदेसाई जैसे स्थापित नाम ग्राउंड रिपोर्ट के लिए उतरेंगे। भास्कर के स्टेट एडिटर्स भी अपने राज्यों में ग्राउंड रिपोर्ट करेंगे।

    • क्षेत्रीय अखबार : जिन राज्यों में भास्कर नहीं है, वहां के सबसे भरोसेमंद अखबारों से मिलेगी विशेष रिपोर्ट।
    • डिजिटल : द प्रिंट सहित डिजिटल के बड़े नाम भास्कर की महाकवरेज में शामिल होंगे।
  4. चुनाव की जटिलता को आपके लिए आसान करेंगे पूर्व चुनाव आयुक्त। ये पूर्व चुनाव आयुक्त विशेष तौर पर भास्कर के लिए बतौर एक्सपर्ट लिखेंगे।

    • एसवाई कुरैशी
    • नवीन चावला
    • सैयद नसीम अहमद जैदी
    • एन गोपालस्वामी
    • टीएस कृष्णमूर्ति।
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Mahabharat 2019 Bhaskar’s election coverage

      [ad_2]
      Source link

Translate »