श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में किसी तरह के हताहत की सूचना नहीं है। हालांकि, दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है। सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने पुलवामा के त्राल इलाके में स्थित पिंग्लिश गांव को घेर लिया है।
एक पुलिस ऑफिसर ने कहा कि सुरक्षा बल सर्च अभियान चला रहे थे। इसी दौरान सुरक्षा बलों ने जैसे ही आतंकियों को घेरने की कोशिश की तो वे फायरिंग करने लगे, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। रविवार को ही पुलवामा हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुद्दसिर अहमद खान को गिरफ्तार किया गया।
इलेक्ट्रीशियन का काम करता है गिरफ्तार आतंकी
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि जुटाए गए सबूतों के आधार पर 23 साल के आतंकी मुद्दसिर अहमद को गिरफ्तार किया गया। उसने ही सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के लिए गाड़ी और विस्फोटक जुटाया था। वो पुलवामा से ग्रेजुएशन कर चुका है। इसके बाद उसने इलेक्ट्रीशियन का डिप्लोमा किया था।
वह 2017 में अजहर मसूद के आतंकी संगठन जैश से जुड़ा था। 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हमले से पहले फिदायीन आदिल अहमद डार मुद्दसिर के संपर्क में था। माना जाता है कि फरवरी 2018 में आर्मी कैंप पर हुए हमले में भी मुद्दसिर शामिल था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link