@भीमकुमार
दुद्धी। आज कस्बे के काली मुहाल में सपा नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आशा रावत के निजी आवास पर लोक सभा के मद्देनजर पर चुनाव प्रचार प्रसार हेतु बैठक किया गया। और निर्णय लिया कि होने वाले चुनाव में महिलाओं का सबसे ज्यादा मताधिकार का प्रयोग सपा को वोट देकर करे। वही बैठक के दौरान सांसद प्रत्याशी भाई लाल कोल को टिकट मिलने पर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर कौशल्या देवी,सोना बेगम,तेतरी देवी,बेबी देवी,चुनन देवी,प्रमिला देवी सहित अन्य महिला मौजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
