चुनाव आयोग ने की 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा, 7 चरणों में होगा 543 सीटों के लिए होगा मतदान

[ad_1]


नेशनल डेस्क (नई दिल्ली). चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस दौरान अप्रैल और मई के दौरान 7 चरणों में मतदान होगा, वहीं मतगणना 23 मई को होगी। लोकसभा चुनाव के साथ ही जम्मू-कश्मीर के अलावा ओडिशा, आंध्रप्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग होगी। साल 2014 में हुए पिछले आम चुनाव के लिए 7 अप्रैल से 12 मई के बीच नौ चरणों में मतदान हुआ था। वोटों की गिनती 16 मई को हुई थी। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 6 जून को समाप्त हो रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। इस दौरान 543 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए 10 लाख पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। जिनमें करीब 90 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 8.4 करोड़ नए वोटर होंगे।

ऐसा है मतदान कार्यक्रम

पहला चरण- 11 अप्रैल (91 सीट, 20 राज्य)
दूसरा चरण- 18 अप्रैल (97 सीट, 13 राज्य )
तीसरा चरण- 23 अप्रैल (115 सीट, 14 राज्य)
चौथा चरण- 29 अप्रैल (71 सीट, 9 राज्य)
पांचवां चरण- 6 मई (51 सीट, 7 राज्य)
छठा चरण- 12 मई (59 सीट, 7 राज्य)
सातवां चरण- 19 मई (59 सीट, 8 राज्य)

– चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में पूरी तरह टैंपर प्रूफ कही जाने वाली तीसरी पीढ़ी की ईवीएम ही इस्तेमाल करने का फैसला किया है। 16 लाख नई मशीनें खरीदी गई हैं। छेड़छाड़ की कोशिश होते ही यह मशीन फैक्ट्री सेटिंग मोड में चली जाएगी और इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।कंपनी में ही इन्हें दोबारा शुरू किया जा सकेगा। इन मशीनों से छेड़छाड़ की कोशिश करने वाले की पहचान भी संभव है।

2014 लोकसभा चुनाव में गठबंधन की स्थिति

एनडीए- 336
यूपीए- 60
अन्य- 147

लोकसभा चुनाव 2014 के परिणाम

भाजपा- 282
कांग्रेस- 44
अन्नाद्रमुक- 37
तृणमूल कांग्रेस- 34
बीजू जनता दल- 20

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


With nearly 90 crore voters across 10 lakh booths in 543 constituencies, India is set to hold its 17th Lok Sabha elections over the next few weeks.


With nearly 90 crore voters across 10 lakh booths in 543 constituencies, India is set to hold its 17th Lok Sabha elections over the next few weeks.


With nearly 90 crore voters across 10 lakh booths in 543 constituencies, India is set to hold its 17th Lok Sabha elections over the next few weeks.

[ad_2]
Source link

Translate »