पहले मिग-21 से एफ 16 को मार गिराया, फिर पाकिस्तानी आर्मी की आंख में आंख मिलाकर करते रहे बात

[ad_1]


नेशनल डेस्क। विंग कमांडर अभिनंदन को इंडियन एयरफोर्स ने अनूठे अंदाज में दी बधाई और उनके हौसले को सलाम कियाएयरफोर्स ने मिग-21 बाइसन से पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमान एफ-16 को गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन के लिए भारतीय वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कविता साझा कर अभिनंदन के हौसले को नमन किया है। वायुसेना ने 'विपिन इलाहाबादी' की लिखी कविता अपने हैंडल पर साझा की।

कविता की कुछ पंक्तियां यूं हैं
'सबके बस की बात नहीं जो किया तुमने अभिनंदन, वह सबके बस की बात नहीं आखेटक का किया आखेट, ये सबके बस की बात नहीं। जननी, जन्मभूमि का गौरव हो तुम, सर्वोच्च शिखर पर तुम्हें बिठाते हैं, जो तुम कर पाए एक जीवन में, वह सबके बस की बात नहीं'।

भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी तड़के पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इस कार्रवाई के एक दिन बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य को निशाना बनाने की कोशिश की थी।इस दौरान भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की थी और भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 बाइसन से पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था, हालांकि इस दौरान वो पाकिस्तान की कैद में आ गए थे। इसके 2 दिन बाद अभिनंदर की रिहाई हुई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Indian Airfoce Salutes Wing Commander Abhinandan And Dedicates A Poem On His Bravery

[ad_2]
Source link

Translate »