ऑटो डेस्क। ऑटो कंपनियों ने फरवरी में अपनी 7 सीटर कार की सेलिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं। आंकड़ों के हिसाब से टॉप-10 लिस्ट में मारुति, महिंद्रा, टोयोटा और फोर्ड को जगह मिली है। 10 में सबसे ज्यादा 6 गाड़ियां महिंद्रा की शामिल हैं। हालांकि, पहले स्थान पर मारुति की न्यू अर्टिगा को जगह मिली है। अर्टिगा ने महिंद्रा की मोस्ट पॉपुलर बोलेरो, स्कॉर्पियो, मराजो, XUV500 जैसी दमदार गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।
अर्टिगा की सबसे ज्यादा यूनिट सेल
फरवरी 2019 में मारुति सुजुकी अर्टिगा की कुल 7975 यूनिट सेल हुईं। जबकि दूसरे स्थान पर 7974 यूनिट की सेलिंग के साथ महिंद्रा बोलेरो रही। दोनों में सिर्फ 1 यूनिट का अंतर रहा। तीसरे स्थान पर 6634 यूनिट की सेलिंग के साथ टोयोटा इनोवा क्रिस्टा रही। इसके बाद, महिंद्रा स्कॉर्पियो 4445 यूनिट, महिंद्रा मराजो 2881 यूनिट, महिंद्रा XUV500 1806 यूनिट, टोयोटा फॉर्चूय्नर 1738 यूनिट, महिंद्रा TUV300 1057 यूनिट, फोर्ट एंडेवर 848 यूनिट और महिंद्रा आल्ट्रस G4 की 430 यूनिट सेल हुईं।
टॉप-5 सेलिंग कार की एक्स-शोरूम कीमत
> मारुति सुजुकी अर्टिगा की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 7.45 लाख रुपए
> महिंद्रा बोलेरो की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 7.14 लाख रुपए
> टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 15 लाख रुपए
> महिंद्रा स्कॉर्पियो की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 10 लाख रुपए
> महिंद्रा मराजो की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपए
ज्यादा स्पेस वाली है न्यू अर्टिगा
मारुति ने नई अर्टिगा में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस दिया है। पहले जहां इसमें 135 लीटर का बूट स्पेस था, जो अब 153 लीटर कर दिया गया है। यानी 18 लीटर का स्पेस ज्यादा मिलेगा। कार की सेकंड और थर्ड रो की सीट फोल्ड करने के बाद इसमें सिंगल बेड के जितना स्पेस हो जाता है। कार को मजबूती देने के लिए अलॉय व्हील का यूज किया गया है। ये मारुति की सबसे लग्जरी 7 सीटर कार भी है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 7.44 लाख रुपए से शुरू है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 10.90 लाख रुपए है।
दमदार माइलेज
मारुति अर्टिगा मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। इसके पेट्रोल मेनुअल वेरिएंट का माइलेज 19.34 km/l, पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 18.69 km/l और डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन का माइलेज 25.47 km/l है। कंपनी ने इस कार में K15 इंजन दिया है।
सेफ्टी फीचर्स से लैस
अर्टिगा में सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है। कार में डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम दिया है। पहली बार इस कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link