कैंसर को हराने वाली जापान की 116 वर्षीय तनाका बनीं दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला

[ad_1]


  • गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने केन तनाका को जापान के एक नर्सिंग होम में खिताब से सम्मानित किया। इस सेलिब्रेशन में उनके परिजन और शहर के मेयर मौजूद थे। तनाका से पहले यह रिकॉर्ड जापान की ही चियो मियाको के नाम था, जिनकी 117 साल की उम्र में मौत हुई थी।
  • कुछ महीनों पहले दिए गए उनके इंटरव्यू के मुताबिक, वह खानपान पर अधिक फोकस करती हैं। डाइट में चावल, छोटी मछली और सूप लेती हैं। इसके अलावा वह काफी मात्रा में पानी पीती हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


tanaka from japan is the oldest women in the world

[ad_2]
Source link

Translate »