ट्रैवल डेस्क। अप्रैल महीने तक थाईलैंड जाने वाले भारतीयों के लिए गुड न्यूज है। थाइलैंड ने भारत समेत 21 देशों से आने वाले टूरिस्ट से 30 अप्रैल, 2019 तक वीजा ऑन अराइवल फीस नहीं लेने का फैसला किया है। ये फैसला उसने बीते साल लिया था और पहले इसकी डेडलाइन 31 जनवरी थी, लेकिन अब इस बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है। यानी साउथ ईस्ट एशियन टूरिस्ट स्पॉट पर जाना पहले से भी सस्ता पड़ेगा। थाई सरकार ने टूरिस्ट को प्रमोट करने के लिये ये फैसला लिया है। यानी इस बेनिफिट का फायदा लेने का आखिरी महीना है।
4400 रुपए की होगी सेविंग
थाइलैंड के वीजा ऑन अराइवल की मौजूदा फीस THB 2000 (लगभग 4400 रुपए) है, जिसमें आप 14 दिन तक वहां रुक सकते हैं। ऐसे में 30 अप्रैल, 2019 तक आप यहां जाते हैं तब आपके 4400 रुपए सीधे बचेंगे। हालांकि, इसकी एक कंडीशन ये है कि आप यहां 14 दिन से ज्यादा नहीं रुकें।
थाइलैंड सरकार ने बताया
थाइलैंड सरकार के प्रवक्ता ने बताया था कि 21 देशों के विजिटर्स को यह सुविधा सिर्फ तभी दी जाएगी जब वे थाइलैंड में 15 दिन से कम रहने के आते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ समय से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आई है, जिसके चलते थाइलैंड सरकार ने ये फैसला लिया है।
इन देशों को भी छूट
भारत के अलावा बुल्गारिया, साइप्रस, मॉरिशस, रोमानिया, साऊदी अरेबिया, फिजी, ताइवान, उज्बेकिस्तान, यूक्रेन, कजाकिस्तान, चीन, भूटान, इथोपिया, माल्टा और पापुआ न्यू गिनी के पर्यटकों को भी वीजा ऑन अराइवल की फीस नहीं देना होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link