मंगलुरू. कर्नाटक में एक जनसभा के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 5 साल के दौरान हमारे जवानों ने 3 बार पाकिस्तान में जाकर एयर स्ट्राइक की। उन्होंने कहा कि मैं दो की जानकारी दूंगा, लेकिन तीसरे की जानकारी नहीं दूंगा। राजनाथ ने अपने बयान में एयर स्ट्राइक का जिक्र किया, लेकिन उड़ी हमले के बाद सेना ने 28 सितंबर 2016 मेंपीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
राजनाथ ने कहा कि उड़ी हमले और पुलवामा हमले के बाद हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादियों को मारा। मैं तीसरी स्ट्राइक का खुलासा नहीं करूंगा। भारत अब कमजोर नहीं है। हालांकि, बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक खुफिया एजेंसियों से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद की गई थी।
पाक को चुकानी होगी बड़ी कीमत
- गृहमंत्री ने कहा- अगर पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा और आतंकियों को पनाह देता रहा तो उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी।
- उन्होंने देश के कुछ हिस्सों में कश्मीरियों पर हमले की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा- इस संबंध में केंद्र सरकार पहले ही निर्देश जारी कर चुकी है। पूरे भारत में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के निर्देश राज्य सरकारों को दिए गए हैं। भाजपा कार्यकर्ता कश्मीरी छात्रों का साथ दें।
- “2028 तक भारत दुनिया के तीन सबसे शक्तिशाली देशों में शुमार होगा। अमेरिका, चीन और रूस तीन सबसे ताकतवर देश हैं, लेकिन 2028 तक भारत इसमें शामिल हो जाएगा।’
पुलवामा हमले में शहीद हुए थे सीआरपीएफ के 40 जवान
उड़ी में भारतीय सेना के कैम्प पर 18 सितंबर 2016 में 4 आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में 19 जवान शहीद हुए थे। भारत ने जैश-ए-मोहम्मद पर इस हमले का आरोप लगाया था। इसके बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इसके बाद 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया गया था। इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक की थी। दावा किया कि इसमें बालाकोट स्थित आतंकी कैम्पों में रह रहे 350 आतंकवादी मारे गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link