दिल्ली: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का बयान- पाक लगातार भारत के खिलाफ झूठ फैला रहा, पाकिस्तान अपनी साजिश को लेकर बेनकाब, पाक ने भारत में एक विमान खोया,2 बता रहा, दूसरा विमान
गिराने का पाक का दावा झूठा, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तान, जैश ने हमले की बात कबूली फिर भी कार्रवाई नहीं, जैश के प्रवक्ता की तरह काम कर रहा पाकिस्तान, हमारे पास F-16 गिराने के सबूत
हैं, दिखावे के लिए आतंकियों पर कार्रवाई काफी नहीं, आतंकियों पर कागजी कार्रवाई काफी नहीं है, नया पाकिस्तान है तो आतंकियों पर कार्रवाई करे।
➡ दिल्ली: कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान- यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, महागठबंधन में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, पश्चिमी यूपी के प्रभारी हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, सिंधिया के बयान से
गठबंधन की अटकलें खारिज, यूपी में अब अकेले ही चुनाव लड़ेगी कांग्रेस पार्टी।
➡ लखनऊ: कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन का बयान- ब्रजेश पाठक की कार्यप्रणाली सक्रिय रहने वाली, इनकी विभागीय विकास पुस्तिका नंबर 1 होगी, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान- विकास पुस्तिका के लिए बहुत
बधाई, लोकप्रिय सरकार की 2 प्राथमिकताएं हैं, विकास और व्यवस्था प्राथमिकता है, देश की संपदा नदियां और धरती है, प्रदेश में जंगल राज था, कानून राज लाने में पाठक जी की भूमिका।
➡ लखनऊ: कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक का बयान- पुस्तक में सभी लोगों को जगह दी, लोग मेरे सुख-दुख में शामिल हुए, उन सभी लोगों को पुस्तक में जगह, राज्यपाल का बहुत धन्यवाद, लोकप्रिय CM की तरह
राज्यपाल हैं।
➡ लखनऊ: राज्यपाल राम नाईक का बयान- ब्रजेश पाठक जी अच्छा काम कर रहे हैं, लगातार 2 साल से ब्रजेश काम कर रहे, स्वस्ति मार्ग उपलब्धियों पर लिखी गई, मैंने कार्यों की रिपोर्ट प्रकाशित की थी, ऐसे काम के
लिए ब्रजेश जी का आभार।
➡ लखनऊ: फ्लैट से बरामद हुई 3 करोड़ की ब्लैक मनी, 500,2000 के नोट बेड के नीचे रखे गए थे, ओमेक्स सिटी के फ्लैट नंबर 110 से बरामद, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है, सुल्तानपुर निवासी
युवक से पूछताछ हो रही, गोसाईगंज के ओमेक्स सिटी का मामला।
➡ लखनऊ: कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन का कार्यक्रम, सीएम का आभार व्यक्त करने के लिए प्रेसवार्ता, 87500 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बहाली की गई, हजरतगंज के राम कृष्ण गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता, दोपहर 2
बजे से शाम 4 बजे तक होगा कार्यक्रम।
➡ लखनऊ: PM सुरक्षा बीमा योजना के तहत दी गई मदद, 3 लाभार्थियों को 2-2 लाख का चेक दिया गया, मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आवास पर चेक सौंपा, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के तहत मदद दी।
➡ लखनऊ: स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य के निधन पर CM दुखी, CM योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया, अयोध्या के स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य का निधन।
➡ लखनऊ: सहकारिता मंत्री और एपीसी के बीच शीतयुद्ध, भंडारण निगम MD की तैनाती को लेकर नाराजगी, मंत्री पैकफेड एमडी को दिलाना चाहते थे चार्ज, एपीसी ने IAS अस्मिता लाल को एमडी बना दिया,
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी एपीसी से नाराज हैं, पैकफेड एमडी धीरेंद्र सिंह पर मेहरबान हैं मंत्री, धीरेंद्र के खिलाफ विधानसभा में 16 सवाल लगे थे, सजातीय अफसर को एमडी बनाना चाहते थे मंत्री, प्रमुख सचिव रामी
रेड्डी ने खड़े कर दिए थे हाथ।
➡ लखनऊ: चकबंदी प्रमोशन घोटाले में कसा शिकंजा, एपीसी ने सभी रिकॉर्ड तलब कर लिए हैं, चकबंदी में 77 चपरासी बाबू बने थे, बिना टाइपिंग जाने चपरासी बाबू बने थे, अपर चकबंदी आयुक्त सुरेश यादव
निलम्बित हुए हैं, चकबंदी आयुक्त शारदा सिंह भी जांच में फंसी हैं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर एपीसी कर रहे हैं जांच।
➡ लखनऊ: स्टेट फिल्म फेस्टिवल एंड सेमिनार का आयोजन, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सेमिनार का आयोजन, फिल्म बंधु, पीएचडी चैम्बर्स की तरफ से कार्यक्रम, शाम 5 बजे मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम में जाएंगे, मंत्री
नीलकंठ तिवारी,अवनीश अवस्थी भी रहेंगे।
➡ मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर: ट्रक की टक्कर से कार सवार 5 की मौत, हादसे में 5 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, बारात से लौटते समय हुआ सड़क हादसा, रतनपुरी क्षेत्र के गंगनहर में सड़क हादसा।
➡ प्रयागराज: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल, गोली लगने से बदमाश घायल,4 फरार, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, सोरांव क्षेत्र के रुदापुर में हुई मुठभेड़।
➡ चंदौली: महिला दिवस पर शहीद की पत्नी को मिली नौकरी, शहीद अवधेश यादव की पत्नी को मिली नौकरी, डीएम ने शहीद की पत्नी को कराया पदभार ग्रहण, शहीद की पत्नी को सीएम ने सौंपा था नियुक्ति पत्र,
IAS एसोसिएशन ने भी की शहीद के पत्नी की मदद , IAS एसोसिएशन की तरफ से सौंपा 1 लाख का चेक, जिले के कर्मचारियों ने भी एक दिन का वेतन दिया, डीएम ने 1.80 लाख का चेक शहीद के पिता को सौंपा,
शहीद की मां के कैंसर के इलाज के लिए किया सहयोग, शहीद की पत्नी को राजस्व विभाग में मिली है नौकरी, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए थे अवधेश यादव।
➡ गोरखपुर: गोरक्षनाथ मंदिर के घेराव, पथराव का मामला, पुलिस ने सांसद समेत कई पर दर्ज किया केस, 8 नामजद समेत 600 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, सांसद प्रवीण निषाद के नेतृत्व किया था घेराव, झड़ंप में
पुलिस पर पथराव भी किया गया था, इंस्पेक्टर गोरखनाथ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज।
➡ मेरठ से बड़ी खबर: मछेरान भूसामंडी झुग्गियों में आगजनी का मामला, पूरी साजिश का मास्टरमाइंड निकला शाहिद भारती, शाहिद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, मुंह पर कपड़ा बांधकर उपद्रव में आगे
था शाहिद, आरोपी शाहिद पर पुलिस ने 25 हजार इनाम रखा, शाहिद पर पुलिस ने नामजद मुकदमा लिखा था, भूसामंडी इलाके का निवासी है आरोपी शाहिद।
➡ मथुरा: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मथुरा में खेलेंगे होली, केशव प्रसाद मौर्य कल को रमणरेती में खेलेंगे होली, गोकुल में श्री गुरुशरणानंद आश्रम में होली उत्सव, बांके बिहारी जी के भी केशव मौर्य करेंगे दर्शन
पूजन, तुलसी तपोवन गौशाला मावली गौ तीर्थ का करेंगे उद्घाटन, पार्टी पदाधिकारी और अधिकारियों के साथ भी करेंगे बैठक, कल 10.40 बजे मथुरा पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य।
➡ मथुरा: शादी विवाह कार्यक्रम के दौरान युवक की हत्या, शादी में वीडियो बनाने को लेकर युवक की हत्या, वीडियो बनाने को लेकर युवक से हुआ था विवाद, झगड़े और मारपीट के दौरान युवक की हुई मौत, शव को
उसी के घर के सामने फेंककर आरोपी फरार , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वृन्दावन क्षेत्र के नगला बिहारी गांव की घटना।
➡ वाराणसी: डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा का बयान- लोगो की इच्छा है कि मोदी जी नेतृत्व करें, बार-बार काशी और देश का नेतृत्व करें मोदी, मोदी जी का जहां से सम्बन्ध होता वह सौभाग्य की बात, नीरव मोदी
का मकान सरकार ने उड़ाया है, इसलिए विपक्ष को कष्ट हो रहा है, इमरान खान को हमारे सैन्य शक्ति का डर है, विपक्ष में मोदी के राजनैतिक शक्ति का डर है, इस वजह से ये पहले से मिले हुए है कोई अलग नहीं।
➡ वाराणसी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय का बयान- मोदी जी हमारे सर्वोच्च नेता है, सभी लोकसभा सीटों पर मोदी जी ही चुनाव लड़ रहे, सपा,बसपा,कांग्रेस का गठबंधन काम नहीं करेगा, किसी प्रकार की कोई जातिगत समीकरण काम नहीं करेगा, ‘हिंदुस्तान का नागरिक अब जाति से उठकर मजबूती चाहता, मजबूती का एक विकल्प है नरेंद्र मोद—-