Sapna Choudhary Latest News : इतनी पावरफुल है सपना चौधरी की नई कार कि 1 घंटे में 160km का कर सकती है सफर, सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग दिए; 10 स्पीकर वाला पावरफुल ऑडियो सिस्टम भी दिया

[ad_1]


ऑटो डेस्क। वुमन्स डे के मौके पर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने लग्जरी इंटीरियर और पावरफुल इंजन वाली फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) SUV खरीदी। इस कार की छोटी-छोटी क्लिप उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 28.19 लाख रुपए से शुरू है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 32.97 लाख रुपए है। एंडेवर पावरफुल होने के साथ कई हाईटेक सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

इंजन और माइलेज

फोर्ड एंडेवर दो अलग-अलग डीजल इंजन में आती है। इसमें एक 2.2 लीटर TDCi टर्बो डीजल इंजन है, जिसका मैक्सिमम पावर 160PS और टॉर्क 358Nm है। वहीं दूसरा 3.2 लीटर TDCi टर्बो डीजल इंजन है। जिसका मैक्सिमम पावर 200PS और टॉर्क 470Nm है। ये SUV मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 14.20km/l और ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज 12.62km/l है। इसकी टॉप स्पीड 160kmph है।

एडवांस ड्राइविंग मोड

इस SUV में कई एडवांस ड्राइविंग मोड दिए हैं। जैसे, रेत या बालू वाले रास्ते पर Sand मोड सेट करने पर ये उसे स्लिप होने से बचाती है। Snow मोड पर कार का कंट्रोलिंग पावर बढ़ जाता है। स्नो में गाड़ी के स्किड होने के चांस बढ़ जाते हैं। वहीं, Rock मोड पर पहले गियर में इसके सभी व्हील ड्राइव करते हैं। यानी पहाड़ी रास्ते पर भी इसे आराम से ड्राइव किया जा सकता है।

SUV का इंटीरियर

इसके अंदर इतना स्पेस है कि 8 पैसेंजर्स आराम से सफर कर सकते हैं। फर्स्ट रो में 2, सेकंड रो में 3 और थर्ड रो में 3 पैसेंजर्स बैठते हैं। सभी के लिए सीट बेल्ट दिया है। साथ ही, लेग स्पेस भी ज्यादा है। इसमें डुअल सनरूफ दी है। वहीं, सेकंड और थर्ड रो की सीट फोल्ड करने के बाद सिंगल बेड जितना स्पेस बन जाता है।

हाईटेक इन्फोटेनमेंट सिस्टम

इस कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। ये एंड्रॉइड और एपल दोनों डिवाइस के साथ कम्फर्टेबल है। साथ ही, नेविगेशन को सपोर्ट करता है। इसमें 10 स्पीकर्स सिस्टम दिया है, जो सब-वूफर पावर एम्पलिफायर के साथ आता है। सभी फीचर्स को स्टीरियिंग से भी कंट्रोल किया जा सकता है। ये टिल्ट स्ट्रीयरिंग है, जिसे राइडर अपने हिसाब से एडजेस्ट कर सकता है।

हाईटेक सेफ्टी फीचर्स से लैस

इस कार में डुअल फ्रंट, साइज और कर्टेन यानि कुल 7 एयरबैग्स दिए हैं। ABS के साथ EBD दिया है। क्रूज कंट्रोल और एडजेस्टेबल स्पीड लिमिटर दिया है। इमरजेंसी असिस्टेंट, टायर पंचर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिग हेडलैम्प, रेन सेंसटिव वाइपर्स, रियर व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर, पावर डोर लॉक, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Haryanvi singer Sapna Choudhary buys new ford endeavour car: New Ford Endeavour – Price, Mileage, Specifications | Ford India: Dainik Bhaskar news Hindi

[ad_2]
Source link

Translate »