दिल्ली: प्रधानमंत्री आज 2 ताप ऊर्जा संयंत्रों का शिलान्यास करेंगे, 1320 मेगावाट क्षमता का है सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट , उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले के खुर्जा में प्रोजेक्ट, खुर्जा में सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित होगी, इसमें 660-660 मेगावाट क्षमता की 2 इकाईयां होंगी, उच्च कार्यकुशलता में कम ईंधन का उपयोग किया जाएगा, परियोजना से रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।
➡ दिल्ली: राफेल मामले केंद्र सरकार का सुप्रीम कोर्ट में यू-टर्न , राफेल सौदे से जुड़े दस्तावेज चोरी नहीं हुए – AG, AG ने सुप्रीम कोर्ट सील बंद लिफाफे में दी जानकारी, ‘सौदे से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी नहीं हुए’,‘बल्कि इन दस्तावेजों के फोटो कॉपी लीक किए गए।
➡ दिल्ली: नीरव मोदी को लेकर कांग्रेस का ट्वीट, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, लंदन में नीरव मोदी तक पहुंचा मीडिया, मोदी सरकार क्यों नहीं पहुंची- कांग्रेस, कौन बचाने की कोशिश कर रहा-कांग्रेस।
➡ लखनऊ: एम्बुलेंस के GPS गायब, लोकेशन का नहीं चलता पता, मुख्यमंत्री के हिदायत के बाद भी हालत जर्जर, 102 और 108 श्रेणी की एम्बुलेंस की हालत जर्जर, जीपीएस न होने से लोकेशन का नहीं चल रहा पता, नेशनल हेल्थ मिशन की योजना को लग रहा पलीता।
➡ लखनऊ: क्वीन मेरी में 8 मेडिकल अफसर की होगी नियुक्ति, 32 स्टाफ नर्स की भी होगी नियुक्ति, 100 बेड बढ़ाने की कयावद के मद्देनजर स्टाफ की भर्ती, बढ़ते मरीजों के दबाब की वजह से प्रक्रिया में तेजी, मेडिकल अफसर के भर्ती के लिए 17 मार्च अंतिम तिथि।
➡ लखनऊ: कृष्णानगर में आरके ज्वेलर्स के यहां लूट का मामला, खुलासे के लिए वारदात का नाट्य रूपांतरण किया गया, घटना के 6 दिन बाद भी डकैतों का कोई सुराग नहीं, पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने की घंटों छानबीन, फर्श की कालीन में घुसे मिले 2 बुलेट, आसपास सभी मार्गों के सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस।
➡ लखनऊ: बीजेपी की चुनावी तैयारियों पर बैठक आज, शाम 7 बजे BJP मुख्यालय पर बैठक होगी, CM योगी आदित्यनाथ बैठक में शामिल होंगे, चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक, 80 लोकसभा क्षेत्रों में मंत्रियों को मिलेगी जिम्मेदारी, मंत्रियों को रोज क्षेत्रों की रिपोर्ट सौंपनी होगी।
➡ लखनऊ: दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधकों की मनमानी, 70 छात्र-छात्राओं को एक नंबर से फेल किया, अभिभावकों ने DPS शिक्षकों पर लगाए आरोप, 11वीं के बच्चों को जबरन फेल किया गया है, 11 बजे शिक्षकों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, आक्रोशित अभिभावक स्कूल में प्रदर्शन करेंगे, रायबरेली रोड पर डीपीएस स्कूल का मामला।
➡ लखनऊ: दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधकों की मनमानी, 70 छात्र-छात्राओं को एक नंबर से फेल किया, अभिभावकों ने DPS शिक्षकों पर लगाए आरोप, 11वीं के बच्चों को जबरन फेल किया गया है, 11 बजे शिक्षकों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, आक्रोशित अभिभावक स्कूल में प्रदर्शन करेंगे, रायबरेली रोड पर डीपीएस स्कूल का मामला।
➡ लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, 9 बजे से पीएम के साथ गौतमबुद्धनगर में रहेंगे सीएम, दोपहर 3 बजे लखनऊ के सरोजिनीनगर में कार्य़क्रम, SDRF भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में रहेंगे मुख्यमंत्री, शाम 4 बजे लोकभवन ने वरिष्ठ अधिवक्तागण सम्मान, सम्मान समारोह कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे सीएम योगी, शाम 5 बजे इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में सीएम का कार्यक्रम, स्टेट फ़िल्म फेस्टिवल एंड सेमिनार में शामिल होंगे, शाम 6 बजे हिंदुस्तान शिखर सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।
➡ लखनऊ: लविवि में 10 प्रतिशत सीट बढ़ाने की तैयारी, प्रवेश समिति करेगी सीटों को लेकर फैसला, सीटे बढ़ाने या उपलब्ध सीटों पर आरक्षण देने का फैसला, केंद्र ने की है आर्थिक आधार पर आरक्षण की घोषणा , विश्वविद्यालय में सीट वृद्धि की कयावद में जुटे, लविवि में 2019-20 में 10 प्रतिशत बढ़ सकती है सीटें।
➡ लखनऊ: थाने में युवती ने कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़, मां-बेटी के बीच हो रहे विवाद में कांस्टेबल को थप्पड़, दोनों को शांत कराना महिला कांस्टेबल को पड़ा महंगा, बेटी ने महिला कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़, महिला कांस्टेबल ने युवती के खिलाफ लिखाया मुकदमा, आपसी विवाद में थाने पहुंची मां-बेटी का हो रहा था विवाद, गोमतीनगर थाना परिसर का मामला।
➡ मेरठ: बसपा पार्षद का अश्लील डांस हुआ वायरल, बार बाला के साथ जमकर लगाए ठुमके, नाग बनकर किया बारबाला के साथ अश्लील डांस, पार्षद की अश्लीलता सोशल मीडिया पर वायरल, डांस के साथ बार बाला पर नेताजी ने उड़ाए नोट, वार्ड 3 से बसपा पार्षद हैं राजकुमार उर्फ राजू, एक कार्यक्रम में पब्लिक के सामने किया अश्लील डांस।
➡ मेरठ: पुलिस औऱ बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट, मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली, घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया, मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र का मामला।
➡ मेरठ: एसएसपी ने बदले सीओ और थानेदार, नौचंदी, कोतवाली इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन भेजा, सीओ सिविल लाइन अखिलेश भदोरिया हटाए, लिसाड़ी गेट थानेदार को कोतवाली का चार्ज, पंकज सिंह सिविल लाइन के नए सीओ बने, यू एन मिश्रा को सीओ मवाना बनाया गया, चक्रपाणि त्रिपाठी ब्रम्हपुरी के नए सीओ, संजीव देशवाल सरधना, हरिमोहन सीओ सदर-देहात।
➡ नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोएडा आगमन आज, पीएम आज दोपहर 12 बजे पहुचेंगे ग्रेटर नोएडा, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक मेट्रो सिटी को दिखाएंगे हरी झंडी, दीनदयाल उपाध्याय इंस्टिट्यूट का करेंगे अनावरण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे मौजूद, खुर्जा थर्मल पावर प्लांट की भी रखेंगे आधारशिला, प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को भी करेंगे संबोधित, विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मेट्रो का होगा उद्घाटन, सेक्टर 63 मेट्रो स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी,मंत्री तेज प्रताप सिंह रहेंगे मौजूद।
➡ आगरा: जामा मस्जिद के पास धीरे ही गुजरेगी ट्रेन, एएसआई ने कॉशन हटाने से किया इनकार , 15 किमी प्रति घंटे का कॉशन हटाने से किया इनकार, रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की मांग की थी, एएसआई ने रेलवे की मांग को किया खारिज।
➡ बिजनौर: बदमाशों ने RSS कार्यकर्ता पर किया जानलेवा हमला, बाइक पर सवार बदमाशों ने मारी बाइक में टक्कर, पुलिस ने 3 अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज, थाना किरतपुर क्षेत्र के भगवानपुर गांव का मामला।
➡ कानपुर से बड़ी खबर: पेट्रोल पम्प पर खड़े ट्रकों में लगी आग, एक दूसरी डीजल गाड़ी में भी लगी आग, ट्रक में आग लगने से हुए तेज धमाके, धमाकों की आवाज से घर से भागे लोग, पेट्रोल पम्प पर हो सकता था बड़ा हादसा, दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में लगी, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा बाईपास का मामला।
➡ रामपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने 4 बदमाशों को किया अरेस्ट, गोली लगने से एक बदमाश घायल, घायल बदमाश को मेरठ रेफर किया गया, थाना केमरी क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़।
➡ इटावा में सड़क हादसे में 4 की मौत, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, खड़ी डंपर में टकराई कार, 4 लोगों की मौत, हादसे में महिला समेत 4 लोग गंभीर घायल, घायलों को सैफई PGI में भर्ती कराया गया, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे क्षेत्र का मामला।
➡ बलरामपुर: अपराधियों के खिलाफ पुलिस की नई पहल, पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन दस्तक, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ऑपरेशन, अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों का होगा सम्मान।
➡ एटा: रिश्वतखोरी का का वीडियो वायरल , बीडीओ का घूस लेते वीडियो वायरल, पीएम आवास योजना में वे रहे घूस, अपात्रों को आवास देने के नामपर घूस, घूसखोरी का अड्डा बना विकास कार्यालय, अलीगंज ब्लाक के बीडीओ हैं राकेश कुमार, अलीगंज के विकास कार्यालय का मामला।
–