कोलकाता. पश्चिम बंगाल STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक वाहन की तलाशी के दौरान उसमें से 1 टन विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस को ये सफलता तब मिली जब मुखबिर से मिली खबर के बाद वो वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान उसने 1 हजार किलो 'पोटेशियम नाइट्रेट' बरामद किया, जिसे 27 बोरियों में भरकर लाया जा रहा था। 'पोटेशियम नाइट्रेट' का इस्तेमाल कई तरह के विस्फोटक बनाने में किया जाता है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है, और इसके पीछे किसी आतंकी कनेक्शन होने का पता भी लगा रही है।
ओडिशा से लाया गया था विस्फोटक
– पुलिस के मुताबिक 9 मार्च को मुखबिर से मिली सूचना के बाद वो चितपुर इलाके में वाहनों की तलाशी ले रही थी, इसी दौरान जब उसने वहां से गुजर रही एक मेटाडोर को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसे 27 बोरियों में भरकर रखा 'पोटेशियम नाइट्रेट' मिला। जिसका वजन करीब 1 हजार किलो था।
– विस्फोटक सामग्री बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे ले जा रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान इंद्रजीत भुई और पद्मलोचन डे के रूप में हुई है। आरोपी ये विस्फोटक ओडिशा ले लेकर आ रहे थे और उसे लेकर प. बंगाल के 24 परगना जिला में जा रहे थे।
– पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद वो फिलहाल उनसे पूछताछ करते हुए इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने की कोशिश कर रही है। आरोपियों में से एक गाड़ी का ड्राइवर और दूसरा क्लीनर है। हालांकि फिलहाल इस मामले में किसी आतंकी कनेक्शन होने का सबूत नहीं मिला है। पुलिस इस बारे में जानकारी निकाल रही है।
– इस बारे में STF के वरिष्ठ अधिकारी ने बताते हुए कहा कि विस्फोटकों को चितपुर पुलिस स्टेशन के करीब ताला ब्रिज इलाके से बरामद किया गया है। अधिकारी के मुताबिक, 'मुखबिर से मिली सूचना के बाद हमने शुक्रवार की रात करीब 12.20 बजे एक मेटाडोर को रोका। जिसमें से करीब 1000 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद हुई, जिसे 27 बोरियों में भरकर रखा गया था।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link