मोदी आज ग्रेटर नोएडा में; पुरातत्व संस्थान और मेट्रो की ब्लू लाइन विस्तार का उद्घाटन करेंगे

[ad_1]


नोएडा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ग्रेटर नोएडा के दौरे पर रहेंगे। वे यहां से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर में होने वाले करोड़ों रुपए के कार्यों का शिलान्यास औरलोकार्पण करेंगे। पीएम बिहार के बक्सर में स्थापित होने वाले 1320 मेगावॉट क्षमता के थर्मल पॉवर प्लांट का शिलान्यास वीडियो लिंक के जरिए ग्रेटर नोएडा से करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहलेग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क-2 में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन करेंगे।वह इंस्टीट्यूट परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। सिटी सेंटर से सेक्टर- 62 के लिए मेट्रो कोआम लोगों को समर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बुलंदशहर में खुर्जा के नजदीक स्थापित होने वाले थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा सेसिटी सेंटर (नोएडा सेक्टर-32) से सेक्टर-63 इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक ब्लू लाइन मेट्रो विस्तार का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ हीनोएडा के सेक्टर-63 इलेक्ट्रानिक सिटी स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। आम लोगों के लिए आजशाम चार बजे से ही यह सेवा भी उपलब्ध हो जाएगी। ग्रेटर नोएडा में उनके आगमन को इसलिए भी अहम बताया जा रहा है कि सरकार में रहते हुए उनकी पहली जनसभा होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।- फाइल

[ad_2]
Source link

Translate »