‘पाकिस्तान में 4 दिन से लगातार कब्रे खुदवाई जा रही हैं और तुम अभी तक सबूत पर ही अटके हो…’ इस मैसेज के वायरल हो रही है तस्वीर

[ad_1]


नेशनल डेस्क, नई दिल्ली. पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर बम बरसाए। इसके कुछ दिनों बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक रैली में कहा था कि हवाई हमले में 250 आतंकी मारे गए। शाह के इस बयान पर कई सवाल उठे। विपक्ष ने पूछा कि आखिर हवाई हमले में कितने आतंकी मारे गए ? इसकी कोई वीडियो रिकॉर्डिंग या तस्वीर है क्या? क्योंकि पाकिस्तान लगातार इस बात को नकार रहा है कि हवाई हमले में कोई आतंकी मारा गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई हवाई हमले के नाम से तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान मेंआतंकियों को दफनाने के लिए चार दिन से कब्र खोदी रहीहै। ऐसे मे बताते हैं कि आखिर इस तस्वीर का सच क्या है।

वायरल मैसेज में क्या लिखा है : वायरल तस्वीर के साथ मैसेज लिखा है कि "यह तस्वीर भारतीय वायुसेना के बालाकोट हवाई हमले में मारे गए लोगों के लिए पाकिस्तान में खोदी जा रही कब्रों को दर्शाती है। पाकिस्तान में ४ दिन से लगातार कब्रे खुदवायी जा रही है और तुम अभी तक सबूत पर ही अटके हो।"

क्या है तस्वीर का सच : वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च किया गया तो New York Times का एक आर्टिकल खुला। जो साल 2013 का था। आर्टिकल में वायरल हो रही तस्वीरों जैसी कई दूसरीतस्वीरें भी थीं, जिनके नीचे लिखा था"रविवार 17 फरवरी 2013 शनिवार को क्वेटा, पाकिस्तान में हुए बम धमाके में मारे गए लोगों के लिए कब्रें तैयार करते पाकिस्तानी लोग।" यानी ये तस्वीर साल 2013 की निकली।

– इस तस्वीर की गूगल पर सर्च करने पर दूसरी जानकारी भी मिली। इसेसाल 2016 में topyaps.com नाम की वेबसाइट पर भी पब्लिश किया गया था।
– गेट्टी इमेजेज में भी, पाकिस्तान में बमबारी के मृतकों की सामूहिक कब्रों की ऐसी तस्वीरों मिलीं।

-भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक किया था। जबकि तस्वीर साल 2013 की वायरल हो रही है। ऐसे में वायरल मैसेज में किया जा रहा दावा झूठा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


balakot air strike photo viral graves being dug in pakistan


balakot air strike photo viral graves being dug in pakistan


balakot air strike photo viral graves being dug in pakistan

[ad_2]
Source link

Translate »