30 किलो डायनामाइट से ढहाया गया नीरव मोदी का 100 करोड़ रुपए का अवैध बंगला

[ad_1]


मुंबई.पीएनबी घोटाले के आरोपी औरफरार हीरा कारोबारीनीरव मोदी का अलीबाग स्थितबंगलाशुक्रवारको ढहा दिया गया।इसमें30 किलोडायनामाइट का इस्तेमाल किया गया। समुद्र तट के पास बने इस बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए थी। इसे तोड़ने का काम 25 जनवरी से शुरू हुआ था, लेकिन काफी मजबूत होने की वजह से इसे डायनामाइट से ढहाने का फैसला किया गया।

प्रशासनके मुताबिक, यह बंगला अवैध तरीके और तटीय मानदंडों का उल्लंघन करके बनाया गया था।नीरव को 2011 में 376 वर्ग मीटर में बंगला बनाने की इजाजत मिली थी। लेकिन उसने नियम तोड़ते हुए 1081 वर्ग मीटर में निर्माण करवाया। कई बेडरूम और हॉल वाले इस बंगले में फर्स्ट फ्लोर पर 1000 वर्ग फीट का स्वीमिंग पूल भी है। नीरवने इस बंगले के बाहर अवैध तरीके से एक गार्डन भी बनवाया था।

रिमोट के जरिए किया गयाधमाका
गुरुवार को बंगले के पिलरों में छेद कर डायनामाइट लगाने का काम पूरा कर लिया गया। इन्हें एकरिमोट के सहारे जोड़ा गया था। एक बटनदबाते ही यह बंगाला जमीन पर आ गया।

प्रवर्तन निदेशालय ने बंगला ढहाने के खिलाफ दायर की थी याचिका
इस बंगलेको ढहानेके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। ईडी का कहना था कि यह पीएनबी घोटाले के मामले में जब्त संपत्तियों मेंहै। हालांकि, बाद में जांच एजेंसी ने इसे स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया था।

हाईकोर्ट के आदेश पर हुईकार्रवाई
एक फरवरी को महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बेहाईकोर्ट को बताया कि नीरव के अलीबाग स्थित अवैध बंगले को गिराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हाईकोर्ट ने अलीबाग में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था।

पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी है नीरव
नीरव पर मेहुल चौकसी के साथ मिलकर 13 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। दोनों आरोपी देश छोड़कर भाग गए हैं। इस मामले में जांच का जिम्मा सीबीआई और ईडीको सौंपा गयाहै।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Nirav Modi 100 Crore Alibaug Bungalow Blown Up With today

[ad_2]
Source link

Translate »