[ad_1]
यूटिलिटी डेस्क। यदि आप मार्केट में अपने फोटो वाला फोन कवर बनवाते हैं तब उसके लिए लगभग 200 रुपए खर्च करने होते हैं। हालांकि, घर पर इस तरह का कवर बनाने में सिर्फ उतना खर्च आता है जितना फोटो और कवर का हो। यदि ट्रांसपेरेंट कवर आपके पास तब फोटो का खर्च यानी करीब 10 रुपए आएगा। वहीं, ट्रांसपेरेंट कवर भी 30 से 40 रुपए में मिल जाता है। कुल मिलाकर आप 40 से 50 रुपए में अपने फोटो वाला कवर तैयार कर सकते हैं। इस बात का भी ध्यान रहे कि ये फोटो हीट ट्रांसफर प्रिंटिंग पेपर पर हो। इस तरह का पेपर (A4 साइज) 10 रुपए में मिल जाता है। वीडियो में देखें कवर पर फोटो लगाने की प्रोसेस…
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link