मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश की शादी से पहले मुंबई के 50 हजार पुलिसकर्मियों को मिठाई के डिब्बे भेजे हैं। मुंबई मेट्रोपुलिस के हर पुलिस स्टेशन को ये मिठाई के डिब्बे मिले हैं। मुकेश के बेटे आकाश (28) 9 मार्च को श्लोका मेहता (28) से शादी करेंगे। श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता और मोना मेहता की बेटी हैं।
एक पुलिसकर्मी ने नाम ना बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा- मुझे पुलिस स्टेशन आने पर मिठाई का डिब्बा मिला। मुझे पता चला है कि अंबानी परिवार ने अपने बेटे की शादी के मौके पर हमें यह तोहफा दिया है। इन डिब्बों पर लिखा है- आकाश और श्लोका की शादी के मुबारक मौके पर हमें आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है। यह संदेश नीता-मुकेश अंबानी, ईशा-आनंद और अनंत की तरफ से भेजा गया है।
2000 अनाथ बच्चों और वृद्धों को खाना खिलाया
मुकेश और नीता अंबानी ने बुधवार को शादी से जुड़ा कार्यक्रम अन्नसेवा शुरू किया। अंबानी दंपती ने 2000 अनाथ बच्चों और वृद्धजनों को खाना खिलाया। इस दौरान आकाश और उनकी मंगेतर श्लोका ने भी बच्चों को खाना खिलाया। मुकेश और नीता ने अपनी बेटी ईशा की शादी से पहले भी अन्नसेवा की थी। इस दौरान राजस्थान के उदयपुर में 5 हजार से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया गया था।
मेहंदीमें नजर आए ईशा और आनंद
आकाश और श्लोका की मेहंदी सेरेमनी गुरुवार रात हुई। इसमें ईशा और उनके पति आनंद नजर आए। दोनों की शादी 12 दिसंबर 2018 को हुई थी। इस शादी में देश की कई हस्तियां शरीक हुई थीं।
जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी शादी
आकाश और श्लोका की शादी बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारात ट्राइडेंट होटल से आएगी और शादी समारोह की शुरुआत 7:30 बजे होगी। 9 से 11 मार्च तक शादी के समारोह चलेंगे। 11 मार्च को रिसेप्शन दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link