Women’s Day Whatsapp Status / दिल को छू लेने वाले इन मैसेज को बनाए अपना वॉट्सएप स्टेटस, कर सकते हैं शेयर भी

[ad_1]


नई दिल्ली. 8 मार्च को है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और कहा जाता है कि सबसे पहला महिला दिवस अमेरिका के न्यूयॉर्क में 1909 में मनाया गया था। इसखास मौके पर किसी से बात करनी हो या किसी को भेजनी हो कोई शुभकामनाएं आजकल लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल जमकर करते हैं और सोशल मीडिया के व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म को लोग सबसे ज्यादा यूज करते हैं क्योंकि इसे इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा आसान है। वहीं आज का चलन है कि हर खास मौके पर लोग अपना वॉट्सएप स्टेटस चेंज करते हैं और चूंकि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है लिहाजा आप भी सर्च कर रहे होंगे कोई खास शानदार वॉट्सएप स्टेटस जिसे आप अपनी व्हाट्सएप आईडी पर लगा सके। लिहाजा हम आपको नीचे कुछ ऐसे ही शानदार वॉट्सएप स्टेटस दे रहे हैं। वही खास बात यह कि आप इन व्हाट्सप्प स्टेटस को शेयर भी कर सकते हैं ताकि अपनी शुभकामनाएं एक दूसरे को दे सकें। यह व्हाट्सएप स्टेटस सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिए भी एक दूसरे के साथ साझा किए जा सकते हैं इस दिन की शुभकामनाएं अपनों तक पहुंचाई जा सकती है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस वॉट्सएप स्टेटस

1) नारी दुर्गा और नारी ही मां काली
नारी ही तो है मां- ममत्व देने वाली
नारी कोमल तो कहीं नारी कठोर
इस नारी के बिन नर का नहीं कोई छोर।

2) नारी का इस संसार में मान है
वो बहन वो बेटी और वो ही मां है
उसके बगैर ये दुनिया कुछ नहीं है।

3) ढेरों फूल चाहिए- माला तब बनती है
ढेरों दीप चाहिए- आरती तब सजती है
एक नारी है अकेली ही काफी है
घर को स्वर्ग बनाने के लिए।

4) जब पुरुष महिला से प्रेम करता है
तो वो जिंदगी का बहुत छोटा हिस्सा देता है
जब नारी प्रेम करती है तो
पूरा जीवन ही समर्पित कर देती है।

5) कोई भी राष्ट्र प्रतिष्ठा के शिखर पर
तब तक नहीं पहुंच सकता
जब तक उस देश की नारी शक्ति
कंधे से कंधा मिलाकर ना चले।

इस तरह भी कर सकते हैं दूसरे को विश
वॉट्सएप मैसेज के अलावा महिला दिवस कोट्स (Women's Day Quotes), महिला दिवस कोट्स इमेजेस या फिर महिला दिवस पिक्स भेज कर एक दूसरे को वूमेन डे विश।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Women’s Day WhatsApp Status

[ad_2]
Source link

Translate »