नेशनल डेस्क. इस्लामाबाद। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने एक नया ऑडियो टेप जारी किया है। इस ऑडियाे टेप में उसने खुद को जिंदा बताते हुए खुद की मौत की अफवाहों को खारिज किया है। हालांकि उसने कहा कि जब तक ये ऑडियो टेप दुनिया तक पहुंचेगा, हो सकता है वो जिंदा न बचे। 10 मिनट के ऑडियो टेप को जैश प्रवक्ता सैफुल्लाह ने पढ़ा है। इस ऑडियो को क्लिप चार मार्च का रिकॉर्डेड बताया जा रहा है।
ऑडियो क्लिप में क्या बोला मसूद अजहर
– सैफुल्लाह ने मसूद का संदेश पढ़ा था। इसमें उसने कहा कि पूरी दुनिया में उसकी मौत की खबर चल रही है। मालूम नहीं ये ऑडियो आप तक पहुंचेगा, पता नहीं उस वक्त मैं जिंदा रहूंगा या नहीं।
– उसने कहा कि सिर्फ अल्लाह ही जीवन और मौत तय करता है। उसने मुसलमानों और मदरसों पर हमले करने वालों को खत्म करने का आह्वान किया। उसने बताया कि वाे जैश से जुड़े हुए काम बखूबी निभा रहा है।
– इस ऑडियो में आतंकी मसूद अजहर की जुड़े स्टेटमेंट को पढ़ा गया है। इस ऑडियो में मसूद अजहर की ओर से बताया गया है कि मैं अभी जिंदा हूं। पूरी दुनिया में मेरे मरने की खबर चल रही है। मालूम नहीं जब ये ऑडियो आप तक पहुंचेगा, मैं उस वक्त तक जिंदा रहूंगा या नहीं। मसूद अजहर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी चेताया।
– हुक्मरानों को चाहिए कि वो जिस तरह से लिबरल्स को झेल रहे हैं वैसे ही अल्लाह ताला के वफादारों को भी बर्दाश्त करें। जो आलमी मुल्क दबाव डाल रहे हैं उन्हे बताएं कि हमारा मुल्क हॉलीवुड या बॉलीवुड का स्टूडियो नहीं है कि तुम्हे यहां सिर्फ लिबरल्स नजर आएं. यहां हर तरह के लोग नजर आएंगे।
हर बुधवार जारी करता है जैश
– पिछले काफी समय से जैश-ए-मोहम्मद हर बुधवार को एक ऑडियो जारी करता है। इस बार भी आतंकी संगठन की ओर एक ऑडियो जारी किया गया है। इस ऑडियो को जैश के प्रवक्ता सैफुल्लाह ने जारी किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link