नेशनल डेस्क, दिल्ली. यहां स्कूल में लंच के दौरान पांचवीं की छात्रा ने पानी की जगह तेजाब पी लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो तुरन्त हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोल्ड ड्रिंक की बोतल में था तेजाब : पुलिस के अनुसार छात्रा संजना (11) दीप भारती पब्लिक स्कूल में 5वीं की छात्रा थी। मंगलवार को संजना क्लास में लंच कर रही थी। वहीं चौथी कक्षा की एक छात्रा भी आ गई। वह कोल्ड ड्रिंक की बोतल में गलती से पानी के बजाय तेजाब ले आई थी। संजना ने उससे पानी मांगा ताे उसने तेजाब से भरी बोतल दे दी। इसे पीते ही संजना की हालत बिगड़ गई। स्कूल प्रशासन ने संजना को अस्पताल पहुंचाया।
– डॉक्टर ने बताया बच्ची ने पानी नहीं, बल्कि तेजाब पीया था। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बीती रात उपचार के दौरान संजना ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तेजाब से भरी बोतल कब्जे में ले ली है।
सामने आया सीसीटीवी फुटेज : संजना के परिजन स्कूल प्रशासन और चौथी कक्षा की छात्रा के परिजनों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में संजना क्लास में दूसरे बच्चों के साथ लंच करती दिखी है। चौथी कक्षा की छात्रा के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर छात्रा तेजाब लेकर स्कूल कैसे पहुंची। बुधवार को परिजनों ने स्कूल पहुंच कर प्रदर्शन भी किया। स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को किसी तरह समझा शांत कराया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link