बच्चे को खून देने भारी बारिश में जुटे 5,000 लोग

[ad_1]


यूटिलिटी डेस्क. ब्रिटेन के बर्मिंघम में बारिश के बीच कतार बनाकर खड़े ये लोग न तो किसी रैली में जा रहे हैं और न ही किसी अभियान का हिस्सा हैं। बल्कि ये लोग यहां 5 साल के एक बच्चे की स्कूल के बाहर कतार लगाकर अपनी बारी आने का इंतज़ार कर रहे हैं। दरअसल, ये सब यहां 5 साल के ऑस्कर सेक्सल्बी-ली को खून और स्टेम सेल देने के लिए जुटे हुए हैं।

  • ऑस्कर लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया नाम के दुर्लभ कैंसर से जूझ रहा है और डॉक्टर ने उसे बचाने के लिए महज तीन महीने का वक्त दिया है। बर्मिंघम चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि अगर इन तीन महीनों के अंदर उसे स्टेम सेल डोनर नहीं मिला, तो उसका बचना नामुमकिन हो जाएगा।
  • इसके बाद से ऑस्कर के माता-पिता ओलिविया सेक्सल्बी और जैमी सेक्सल्बी ने इसके लिए हैंड इन हैंड फॉर ऑस्कर नाम से एक अभियान चला रखा है। ऐसा ही एक अभियान बर्मिंघम में ऑस्कर के स्कूल ने भी चलाया। जैसे ही लोगों को इसके बारे में पता चला, तो करीब 4 हजार 855 लोग बच्चे के लिए अपना खून देने को तैयार हो गए।
  • वे भारी बारिश और तूफान के बीच ऑस्कर के स्कूल के बाहर कतार लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे, जिससे ऑस्कर के साथ उनके स्टेम सेल मैच हो सके।इसके बाद पिटमास्टोन प्राइमरी स्कूल ने अपने ट्विटर पर मैसेज लिखा- ऑस्कर की मदद के लिए आए हजारों अद्भुत लोगों को धन्यवाद देने और प्यार को व्यक्त करने के लिए हमारे पास कोई शब्द नहीं हैं।
  • हमने 4 हजार 855 स्टेम सेल डोनर्स को रजिस्टर्ड किया है। उम्मीद है कि ऑस्कर जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटेगा। वह अब तक 20 ब्लड ट्रांसफ्यूजन और कीमोथैरेपी से गुजर चुका है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Thousands people queue rain stem cell drive five year old cancer

[ad_2]
Source link

Translate »