स्कूल के गन्दगी पर सफाई कर्मी को नोटिसकोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-चोपन ब्लाक के कनहर नदी के पूर्वी भाग में सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर ग्राम प्रधान को पोलिग बूथ की धीमी गति से शौचालय निर्माण पर नाराजगीय जतायी वही रामगढ़ स्कूल में गन्दगी की भरमार होने से सफाई कर्मी को नोटिस दिया जानकारी के अनुसार मंगलवार को पंचायत अधिकारी ने ग्राम प्रधानों की बैठक लेकर चेतावनी दी थी कि आगामी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकता है जिससे जिस गांव के स्कूल में पोलिग बूथ बनना है वहाँ की शौचालय की निर्माण जल्द पूरा कर लेवे वही स्कूल में सफाई भी होनी चाहिए जिसकी प्रगति देखने के लिए पंचायत अधिकारी ने पडरक्ष,हर्रा,निगाई, नौडीहा, रामगढ़,बरवाडीह,खेमपुर,कोन, रोरवा,महुद्दीनपुर,चेरवाडीह के स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें स्कूलों पर शौचालय निर्माण के घिमिगति को लेकर नाराजगीय जतायी और रामगढ़ स्कूल में गन्दगी मिलने पर सफाई कर्मी को नोटिस दिया वही ग्राम प्रधानों को चेतावनी दी कि 10 मार्च तक हर हाल में सभी पोलिग बूथ के शौचालय, हैण्डपम्प, सफाई होने चाहिए जिसकी समीक्षा की जाएगी नही तो कार्यवाही को तैयार रहे इस भ्रमण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक सिंह,ग्राम प्रधान अवधेश राय, गोपाल प्रसाद,सिकन्दर प्रसाद,विजय कुमार,कमला प्रसाद,उदय चंद्र मौजूद रहे