ऑटो डेस्क। अमिताभ बच्चन के गैरेज से एक कार कम हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी लग्जरी रोल्स रॉयस फैंटम VI कार को 3.5 करोड़ रुपए में बेच दिया है। ये कार मैसूर के एक बिजनेसमैन रुमान खान ने खरीदी है। फैंटम VI सीरीज के ये कार बिग बी के पास 2007 से थी। 2017 में कंपनी ने इस सीरीज का प्रोडक्शन बंद कर दिया। फैंटम की लेटेस्ट सीरीज VIII है, जिसके इंटीरियर और एक्सटीरियर के सामने पुराने मॉडल फेल हो चुके हैं। अमिताभ की कार भी अब नए मॉडल के सामने फीकी पतड़ चुकी है।
ऐसीथीअमिताभ की रोल्स रॉयस फैंटम VI
अमिताभ के पास जो रोल्स रॉयस फैंटम VI है उसमें 6.75-लीटर V12 पेट्रोल इंजन दिया है। जिसका मैक्सिमम पावर 460 Bhp और पीक टॉर्क 720 Nm है। इसके इंटीरियर में लेदर फिनिशिंग दी है। सेफ्टी के लिए ABS और एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए हैं। इस कार में क्रूज कंट्रोल दिया है। सेंट्रल लॉकिंग, इलेक्ट्रिक लॉकिंग, पावर असिस्ट स्टीयरिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए हैं।
लेटेस्ट रोल्स रॉयस फैंटम VIII के फीचर्स
न्यू रोल्स रॉयस फैंटम VIII में कंपनी ने 6.75-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन दिया है। जिसाक मैक्सिमम पीक टॉर्क 664 ft lbs है। कार में 8 स्पीड ट्रांसमिशन दिया है। ये 5.3 सेकंड में 155kmph की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 22-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं। कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें बैक सीट पर 2 पैसेंजर्स ही बैठ सकते हैं। दोनों के लिए कैप्टन सीट लगाई हैं, जो पूरी तरह कम्फर्टेबल हैं। बैक केबिन में रियर पिकनिक टेबल, रियर थिएटर मॉनिटर भी लगया है। इस कार की कीमत लगभग 9.5 करोड़ रुपए से शुरू है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link