नागपुर. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैंचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच को भारत ने रोमांचक तरीके से 8 रन से जीत लिया, इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त भी ले ली। मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 251 रन का टारगेट दिया था। जवाब में मेहमान टीम 243 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए मैच का टर्निंग प्वाइंट आखिरी ओवर साबित हुई, जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 6 बॉल पर 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन वो सिर्फ दो रन ही बना सकी। शंकर ने तीन बॉल के अंदर दो विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच में कप्तान विराट दो बड़ी गलतियां करने जा रहे थे, लेकिन धोनी की सलाह के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया। धोनी नेपहले ही भांप लिया था कि शंकर की जरूरत आगे पड़ सकती है और वे टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को बनाने थे 11 रन
– मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पूरी भारतीय टीम 48.2 ओवर में 250 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें कप्तान विराट कोहली ने 116 रन (120 बॉल, 10 चौके) और विजय शंकर ने 46 रन (41 बॉल, 5 चौका, 1 सिक्स) की इनिंग खेली।
– टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें मार्कस स्टोइनिस ने 52, हैंड्सकॉम्ब ने 48 और ख्वाजा ने 38 रन बनाए।
– मैच के दौरान एक वक्त पर कंगारू टीम काफी अच्छी स्थिति में थी और जीत के काफी करीब नजर आ रही थी। लेकिन आखिरी ओवर में विजय शंकर ने दो विकेट लेकर बाजी पलट दी।
जीत से 5 ओवर पहले विराट करने जा रहे थे गलती
– मैच के बाद विराट ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई इनिंग के दौरान वे 46वां ओवर शंकर को देना चाहते थे, लेकिन धोनी और रोहित ने उनसे बुमराह और शमी के साथ बॉलिंग जारी रखने की बात कही। वे सोच रहे थे कि अगर हम कुछ विकेट निकाल लेंगे तो मैच में बने रहेंगे और ऐसा ही हुआ।
– रात 9 बजे 46वां ओवर डाला गया था, और 9.30 बजे 50वां ओवर डाला गया। जिसके बाद भारत ने ये मैच जीत लिया। मैच में सेन्चुरी लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
धोनी की सलाह ने बदल दिया मैच
– आखिरी दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 रन की जरूरत थे, ऐसे में विराट ने शमी पर भरोसा जताते उन्हें बॉल दे दी। इस ओवर में 9 रन बने, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन बनाने की जरूरत पड़ गई।
– आखिरी ओवर में विराट एकबार फिर केदार जाधव और विजय शंकर के बीच कंफ्यूज हो गए। विराट, जाधव को बॉल देना चाहते थे, क्योंकि शंकर का पिछला ओवर काफी महंगा साबित हुआ था। 10वें ओवर में उन्होंने 13 रन लुटा दिए थे।
– कन्फ्यूज होने के बाद विराट ने धोनी से चर्चा की और फिर आखिरी ओवर विजय शंकर को मिल गया। कप्तान के भरोसे को विजय शंकर ने सही साबित कर दिया और तीन बॉल पर दो विकेट झटककर मैच भारत की झोली में डाल दिया।
ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
6 बॉल पर बनाने थे11 रन
49.1 ओवर- शंकर ने स्टोइनिस को lbw किया (बची 5 बॉल जरूरी रन- 11)
49.2 ओवर- जम्पा ने 2 रन बनाए (बची 4 बॉल, जरूरी रन- 8)
49.3 ओवर- शंकर ने कर दिया एडम जम्पा को बोल्ड
रिजल्ट– भारत ने 8 रन से मैच जीत लिया।
👏👏👏#INDvAUS pic.twitter.com/OTkDUVG25u
— BCCI (@BCCI) 5 March 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link