विंढमगंज/ सोनभद्र(प्रभात कुमार) आज निकलने वाले कलश यात्रा के कारण रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग का विण्ढमगंज दुघ्दी मार्ग2 घंटे के लिए बंद रहेगा कलश यात्रा में करीब 5000 से अधिक महिलाएं शामिल होंगे कलश यात्रा विण्ढमगंज के राम मंदिर से निकल कर 1 किलोमीटर दूर मुडीसैमर के सतत वाहिनी नदी से जल लेकर सलैया डीहके सीतामोड से होते हुए पुन राम मंदिर के परिसर में आएगा थानाध्यक्ष विण्ढमगंज प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि भारी भीड़ के कारण सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी गाड़ियों को की इंट्री पुरब की दिशाझारखंड बॉर्डर पर और पश्चिम की दिशा में सीतामोड विण्ढमगंज के पास रोक दी जाएगी एंबुलेंस और छोटी गाड़ी सब्जी मार्केट होते हुए चलती रहेगी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal