टीवी नया हो या पुराना… इस डिवाइस से उसकी नोर्मल स्क्रीन टचस्क्रीन में हो जाएगी कन्वर्ट, एंड्रॉइड ऐप्स भी होंगे इन्स्टॉल; गेम से लेकर फोटो-वीडियो सब चलेंगे

[ad_1]



गैजेट डेस्क। दुनियाभर में टेक्नोलॉजी से जुड़े कई ऐसे इन्वेंशन हो चुके हैं जिनके बारे में कई लोगों को पता नहीं होता। ऐसे ही एक इन्वेंशन है Touchjet WAVE. ये ऐसा डिवाइस है जो किसी भी टीवी या मॉनीटर की नोर्मल स्क्रीन को टचस्क्रीन में कन्वर्ट कर देता है। दरअसल, इस डिवाइस में एक एंड्रॉइड बॉक्स और इंफ्रारेड कैमरा लेंस दिया है। ये दोनों एक वेव आर्म में कनेक्ट होते हैं, जिसे टीवी पर फिट कर दिया जाता है। इसके बाद लेंस से जो रेज निकलती हैं वो यूजर के फिंगर टच को फॉलो करती हैं। इस डिवाइस से आपका टीवी फोन की तरह बन जाता है। यानी इसमें एंड्रॉइड ऐप्स इन्स्टॉल कर सकते हैं। या फिर किसी फोटो या वीडियो को कर जूम कर सकते हैं। इसमें मूवी, गेमिंग, नेविगेशन, प्रेजेंटेशन का काम भी आसानी से होता है। इसकी ऑनलाइन प्राइस 399 डॉलर (करीब 21 हजार रु) है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Touchjet wave android tablet virtual touchscreen TV system projector, Turn any tv into touchscreen tablet.

[ad_2]
Source link

Translate »