विंढमगंज/सोनभद्र (प्रभात कुमार)विकासखंड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुमा पर पंचायत भवन में स्थित भोलेनाथ के मंदिर से सटा हुआ राधा कृष्ण और बजरंगबली के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा आज पूर्व जिला जज राजन चौधरी ने सपत्नी श्रीमती रंजना चौधरी के साथ काशी से आए विद्वान पंडितों के द्वारा पूजन अर्चन के बाद प्राण प्रतिष्ठा किया गया तत्पश्चात देर शाम देवी जागरण का कार्यक्रम दूर-दराज से आए हुए कलाकारों का शुभारंभ श्रवण जी व ओबरा विधायक संजय गौड़ के साथ साथ दिलीप जी महाराज ने किया।
गौरतलब है कि बीते कई वर्षों से ग्राम पंचायत धुमा के प्रधान रामप्रसाद यादव के द्वारा पंचायत भवन में स्थापित शंकर भगवान की प्रतिमा के बाद रंगारंग देवी जागरण का कार्यक्रम होता चला आ रहा है उसी क्रम में आज पंचायत भवन के प्रांगण में पूर्व जिला जज राजन चौधरी उनकी पत्नी रंजना चौधरी ने हनुमान जी व राधा कृष्ण की मूर्ति का विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर के प्राण प्रतिष्ठा किया गया तत्पश्चात देर शाम को दूर-दराज से आए हुए कलाकारों के द्वारा भव्य देवी जागरण का कार्यक्रम का शुभारंभ आर एस एस के श्रवण जी ने मौजूद हजारों हजारों की संख्या में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व भोलेनाथ के शुभ विवाह के पावन पर्व पर मनाया जाता है जो कि हमारे हिंदू धर्म के आराध्य देवाधिदेव महादेव हैं आज हमारा देश जिस तरह से अपनी ऊंचाइयों को छू रहा है इन सब के पीछे हमारे हिंदू सनातन धर्म के देवी देवता का बहुत ही कृपा है आज पूरे भारतवर्ष में हमारा देश राम राज्य की ओर बढ़ता चला जा रहा है हम सभी लोगों को मिलकर के देश की मान सम्मान व गरिमा को बचाए रखने के लिए संकल्पित होकर देश के प्रधानमंत्री हैं उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए हम सभी लोग इस महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर संकल्पित होते हैं वहीं दिलीप जी महाराज ने कहा कि जिस तरह से पूरे रामराज की स्थापना करने में वीर बजरंग बली की अहम भूमिका थी उसी तरह से आज हमारे देश विश्व के मानस पटल पर स्थापित होते जा रहा है वहीं ओबरा विधायक संजीव दौड़ने कहा कि हमारा भारत वर्ष हिंदुस्तान हिंदू सनातन धर्म रहा है हम सभी को मिलकर के अपने देश का मान सम्मान को बचाए रखना है तत्पश्चात दूर-दराज से आए हुए कलाकारों के द्वारा रंगारंग देवी जागरण का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा पूरे कार्यक्रम के दौरान चांद प्रकाश जैन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा ओम प्रकाश जी दुद्धी आरएसएस प्रचारक सुरेंद्र अग्रहरि राकेश पांडे संजय तिवारी दीपक तिवारी आनन्द सिंह दिलीप केशव जी प्रशांत सिंह ब्लाक प्रमुख नगवां राकेश पांडे दीपक सिंह जिला मंत्री राम सुंदर निषाद सहित आदर्श नवयुवक कमेटी धुमा के अध्यक्ष रामप्रसाद यादव शिव कुमार यादव राम लखन उमेश रामाधीन शशी चंद पाल राधा मोहन विनोद वासुदेव पाल गरीबा पाल सुरेश पाल सहित दर्शक दीर्घा में हजारों हजार ग्रामीण में देवी जागरण का लुफ्त उठाया।