विण्ढमगंज/सोनभद्र(प्रभात कुमार) महाशिवरात्रि के दूसरे दिन विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के धुमा गांव में लगने वाले मेले में जन सैलाब उमर पड़ा पुलिस प्रशासन नगर मेले के सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया था नंबर 100 नंबर की 2 गाड़ियां इसके अलावा पुलिस और पीएसी जवान के अलावा दो दरोगा एक थानाध्यक्ष की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे गुड़ की जलेबी और लड्डू चूरमा जैसे मिठाई इस मेले में खूब बिकती है मेले मेले के मिक्की माउस पर बच्चों ने खूब खेलकूद मचाया
उत्तर प्रदेश झारखंड सीमा के समीप लगने वाले इस मेले में झारखंड के कई गांव से लोग और विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग यहां आते हैं इस अवसर पर आदर्श नवयुवक कमेटी घुमा के लोगो द्वारा भी मेला की व्यवस्था में बढ़चढ़ कर लो हिस्सा लिए हुए थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
