गैजेट डेस्क.भाजपा कीआधिकारिक वेबसाइट (www.bjp.org) मंगलवार कोहैक हो गई। साइट हैक करके हैकर्स ने उस पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का मजाक उड़ाताएक मीमलगा दिया।हैकिंग की जानकारी होने पर कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्य स्पंदना ने ट्वीट करके लोगों से बीजेपी की वेबसाइट देखने को कहा। हालांकि, भाजपा ने अपनी बेवसाइट बंद कर रखी है। उसपर लिखा है कि अभीमेनटिनेंस का काम चल रहा है, जल्द ही खुलेगी।
Bhaiya aur Bhehno if you’re not looking at the BJP website right now- you’re missing out
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) March 5, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
सुबह 11.30 पर हैक हुई साइट:बीजेपी की साइट मंगलवारसुबह करीब 11.30 बजे हैक हुई। इसके बाद उस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल की फोटो वाला एकमीमलगा दियागया।फोटो केऊपर कुछ अपशब्द भी लिखे गए। हैकिंग की जानकारी होते ही बीजेपी कीआईटी टीम ने साइट को डाउन कर दिया। अभी तक किसी भी हैकर ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है और न ही भाजपाकी तरफ से इस पर कोई बयान आया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link