@भीमकुमार
दुद्धी। ब्लाक क्षेत्र के महुअरिया गांव में बीते दिनों पूर्व से ही समरसेबल खराब होने की वजह से पानी का सप्लाई नही हो पा रहा है इसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्रामप्रधान व सिकरेट्री को दिया पर अधिकारियों की लापरवाही से 20 से 25 घरों के राजेश कुमार,गोरख नाथ ,महेंद्र कुमार श्याम लाल ,मनोज कुमार ,पूर्व प्राधान रमसहाई ,हरिस कुमार ,संतोष कुमार ,हीराराम प्रजापति ,रामफल प्रजापति ,रामदेव , अनिल कुमार,सुनील कुमार ,बिनोद कुमार , सर्वजीत ,मुंद्रिका प्रशाद , रामकुमार ,अंजनी कुमार ,वार्ड सदस्य देवनारायण शर्मा आदि घरों में पानी की समस्या बनी हुई है जो पूर्ण रूप से आक्रोश होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया फिर भी अभि तक कोई कार्यवाई नही हुई है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी भरी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
