लोकसभा चुनाव के लिए यूपी भाजपा की टीम गठित

लखनऊ।लोकसभा चुनाव के लिए यूपी भाजपा की टीम गठित
चुनाव प्रबंधन, अभियान के लिए भाजपा की टीम गठित
जेपीएस राठौर होंगे यूपी में चुनाव प्रबंधन के प्रभारी
अरुणकांत त्रिपाठी, अशोक द्विवेदी राठौर की टीम में
ज्ञान प्रकाश ओझा, संजीव भारद्वाज भी करेंगे सहयोग
चुनाव अभियान टीम में जसवंत सैनी, विजय बहादुर पाठक
सलिल विश्नोई, अशोक कटारिया भी अभियान टीम में
संतोष सिंह, प्रकाश पाल, शिवभूषण अभियान टीम में
गोविन्द नारायण शुक्ला होंगे प्रचार अभियान के प्रमुख
मंत्री अमरपाल मौर्य करेंगे गोविंद शुक्ला का सहयोग
कार्यक्रम तैयारी का जिम्मा अनूप गुप्ता, पुष्पेन्द्र त्यागी पर
स्टार प्रचारकों की सभा आयोजन का जिम्मा त्रयम्बक त्रिपाठी को
सोशल मीडिया के लिए संजय राय, अंकित चंदेल, विनीत मालवीय
आईटी टीम में कामेश्वर मिश्रा और सुखविन्दर सोम लगाए गए
मीडिया, मीडिया वाच की जिम्मेदारी मनीष दीक्षित, हिमांशु दुबे पर
शोध एवं विश्लेषण विभाग का जिम्मा आलोक पाण्डेय को दिया
वार रूम का जिम्मा नलिन भटनागर, स्वाति सिंह, ऋचा शर्मा पर

Translate »