Maulana Masood Azhar : इंटरव्यू के दौरान पत्रकार के सवाल पर फंस गए पाक विदेश मंत्री महमूद कुरैशी, कहा- पुलवामा हमले के बाद पाक लीडर्स ने जैश से संपर्क किया था

[ad_1]


नेशनल डेस्क, नई दिल्ली. पुलवामा हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था, क्योंकि खुद जैश ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। भारत ने पाकिस्तान को इसके सबूत भी दिए, लेकिन पाक लगातार इनकार कर रहा है कि हमला जैश ने कराया है। इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का बीबीसी को दिया एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें महमूद कुरैशी खुद बोल रहे हैं कि हमले के बाद पाकिस्तान ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संपर्क किया था।

इंटरव्यू में पूछे गए सवाल-जवाब : बीबीसी का इंटरव्यू काफी लंबा है लेकिन जिस क्लिप में शाह महमूद कुरैशी ने जैश से संपर्क की बात कही है वो 39 सेकंड का है। वही क्लिप वायरल हो रही है।

रिपोर्टर : क्या आपको लगता है कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान में है?
महमूद कुरैशी : नहीं, मैं श्योर नहीं हूं।

रिपोर्टर : पुलवामा हमले का जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद है?
महमूद कुरैशी : नहीं..नहीं ऐसा नहीं है।

रिपोर्टर : जैश ने खुद ही हमले की जिम्मेदारी ली है?
महमूद कुरैशी : नहीं। जब लीडरशिप ने जैश से संपर्क किया, तब उन्होंने कहा कि नहीं। उन्होंने हमले से इनकार किया।

रिपोर्टर : लीडरशिप में किसने जैश से संपर्क किया?
महमूद कुरैशी : वो लोग जो जैश से संपर्क में हैं।

वायरल वीडियो :

इस बयान से क्या फर्क पड़ सकता है : शाह महमूद कुरैशी का बयान पाकिस्तान और खुद पीएम इमरान खान के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि पाक लगातार नकारता रहा है कि जैश का पुलवामा में हाथ है। इतना ही नहीं, इमरान खान लगातार कह रहे हैं कि पाक सरकार का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे में इंटरनेशनल मीडिया के सामने शाह महमूद कुरैशी का बयान पाक सरकार को झूठा साबित करता है। ये बयान भारत के डोजियर को और मजबूती देगा, साथ ही अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


BBC Interview: Pakistan foreign minister shah mahmood qureshi admits pakistani government is in contact with Jaish-e-Mohammad chief maulana masood azhar news: Dainik Bhaskar Latest news in Hindi


BBC Interview: Pakistan foreign minister shah mahmood qureshi admits pakistani government is in contact with Jaish-e-Mohammad chief maulana masood azhar news: Dainik Bhaskar Latest news in Hindi



[ad_2]
Source link

Translate »