सागोबाध/सोनभद्र (विवेकानंद/अरूण पाण्डेय) बभनी थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव में राधा कृष्ण मंदिर में सोमवार सुबह से ही मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।
अंतरराज्यीय छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों के लोग पहुंच कर मेले का आनंद लेते हैं।यह मेला बडा ही मनोरक था।इस मेले का संस्थापक स्व अयोध्या प्रसाद साहू द्वारा वर्ष 1982 से ही लगातार मंदिर परिसर के बाहर पूरे मैदान में लगता है।इस मेले का जनसंख्या हजारों से ऊपर की थीं।
मेले में कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए बभनी इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने अपने हम राहियों तथा महिला कांस्टेबल कुमारी रंजना, एस आई लालता प्रसाद यादव , सहित डायल १००की पुलिस भी मुस्तैद रही। सुरक्षा की दृष्टि गत बभनी इंस्पेक्टर ने भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

