गंगटोक. भूतपूर्व फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया ने रविवार को हुई प्रेसवार्ता में बताया कि ‘हमरो सिक्किम पार्टी’ लोकसभा की एक और विधानसभा की पूरी 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भूटिया ने कहा,’इस चुनाव के लिए हमारी पार्टी का स्लोगन है, ‘हमरो सिक्किम, नया सिक्किम’।’ भूटिया राजनीति में नए नहीं हैं। इससे पहले वे टीएमसी के टिकट पर प.बंगाल से चुनाव लड़ चुके हैं।
भूटिया ने कहा-
- मैं पहले किसी लोकल या राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन करने के मामले पर आशावादी था मगर बाद में बात बनी नहीं। पूर्व में ऐसी चर्चा थी कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ जुड़ सकती है।
- यदि हम सत्ता में आते हैं तो हमारी पार्टी का एकमात्र एजेंडा विकास होगा।
- हमारी पार्टी ऐसे किसी व्यक्ति को टिकट नहीं देगी, जिसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड हो।
- मेरा इरादा प्रदेश की राजनीति में लंबे समय तक टिके रहने का है। मैं सिक्किम के अगले विधानसभा चुनाव में लड़ूंगा। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाऊंगा।
- भूटिया ने इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव और 2016 में पश्चिम बंगाल से टीएमसी के टिकट पर सिलिगुड़ी से चुनाव लड़ा। दोनों में उन्हें हार ही मिली। इसके बाद उन्होंने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link