इंडियन मार्केट में आया मारुति वैगनआर का नया मॉडल, 33km से भी ज्यादा है इसका माइलेज; सेफ्टी के लिए पार्किंग सेंसर और इन्फोटेनमेंट भी दिया

[ad_1]


ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ने इसी साल 23 जनवरी को अपनी ऑल न्यू वैगनआर (WagonR) लॉन्च की थी। कंपनी ने पहली बार इस कार में 1 लीटर के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी रखा। ऐसे में अब कंपनी ने इसका CNG मॉडल भी लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट को 1 लीटर इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। अब ये मॉडल डीलर के पास पहुंच चुका है। कस्टमर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

CNG वेरिएंट की कीमत

मारुति ने LXi ट्रिम और LXi (O) ट्रिम को CNG वेरिएंट में लॉन्च किया है। दोनों मॉडल में 1 लीटर इंजन दियाहै। LXi ट्रिम की एक्स-शोरूम प्राइस 4.84 लाख और LXi (O) ट्रिम की एक्स-शोरूम प्राइस 4.89 लाख रुपए तय की गई है। ये पेट्रोल के शुरुआती मॉडल LXI 1.0L से 65 हजार रुपए महंगी है।

1 लीटर इंजन CNG के लिए 68PS पावर और 90Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये 5 स्पीड गियर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसका माइलेज 33.45 km/kg है। 1 लीटर पेट्रोल इंजन मॉडल 22.5 kmpl का माइलेज देता है।

Wagon R के फीचर्स

> न्यू वैगनआर टॉल ब्वॉय डिजाइन में आई है। कंपनी ने कार का एक्सटीरियर पूरी तरह बदल दिया है।
> इसके फ्रंट में नए फंकी हैडलैंप दिए हैं। साथ ही, फ्रंट ग्रिल भी पूरी तरह नई कर दी है।
> कार का बैक लुक भी नया लुक दिया है। टेल लाइट्स और बंपर नए दिए हैं।
> सेफ्टी के लिए रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एयरबैग, ABS के साथ EBD दिए हैं।

पहली बार इन्फोटेनमेंट सिस्टम

मारुति पहली बार वैगनआर में टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसका डिस्पेल साइज 7 इंच है। इसमें फंक्शन की दोनों तरफ दी हैं, जो सेंसर से लैस हैं। ये एंड्रॉइड और एपल दोनों को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें नेविगेशन का फीचर भी दिया है। ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Maruti WagonR 2019 CNG Arrives At Dealer; Know Price, Specificetion Details

[ad_2]
Source link

Translate »