मीडिया रिपोर्ट्स में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के मारे जाने का दावा, जैश ने ट्वीट करते हुए बताया पूरी तरह ठीक

[ad_1]


इंटरनेशनल डेस्क. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन खबरों में बताया जा रहा है कि पीओके के बालाकोट में हुई भारत की एयर स्ट्राइक के दौरान मसूद बुरी तरह घायल हो गया था और अब रावलपिंडीस्थित आर्मी हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई है। इस खबर परपाकिस्तान की सरकार या आर्मी ने तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिनजैश-ए-मोहम्मद ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि वो पूरी तरह सुरक्षित है।इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक इंटरव्यू में मौलाना मसूद अजहर को किडनी की बीमारी से पीड़ित बताते हुए कहा था कि उसकी हालत बेहद खराब है।

जैश ने ट्वीट में लिखी ये बात

– 'असलाम वालिकम…अल्लाह की दया से आदरणीय मसूद अजहर पूरी तरह सुरक्षित और ठीक है।'

रिपोर्ट्स में मौत को लेकर किए जा रहे थेकई तरह के दावे

– रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर स्ट्राइक के वक्त मसूद अजहर बालाकोट में स्थित आतंकी कैंप में सो रहा था। इसी दौरान वो बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद रावलपिंडी स्थित आर्मी अस्पताल में दो मार्च को उसकी मौत हो गई।
– इससे पहले हाल ही में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक इंटरव्यू में जैश सरगना मसूद अजहर के पाकिस्तान में होने की बात को माना था। साथ ही ये भी बताया था कि वो लीवर कैंसर से जूझ रहा है और उसकी हालत बेहद खराब है। ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि उसकी मौत नेचुरल हुई है।

– हालांकि पाकिस्तानी सरकार, आर्मी और जैश-ए-मोहम्मद में से किसी ने भी मसूद की मौत की खबर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।वैसे कई विशेषज्ञों का मानना है कि मसूद की मौत की खबर उसे बचाने के लिए पाकिस्तान की एक चाल भी हो सकती है।

– दरअसल पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत समेत दुनिया के कई बड़े देश जैश-ए-मोहम्मद और मसूद पर कार्रवाई का दबाव बना रहे हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय दवाब से मसूद को बचाने के लिए ये पाकिस्तान का नया पैंतरा भी हो सकता है।

आर्मी अस्पताल में है मसूद अजहर: रिपोर्ट

– पिछले दिनों पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कबूला था कि अजहर उनके देश में है और बेहद बीमार है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि अजहर रावलपिंडी में आर्मी के अस्पताल में इलाज करा रहा है। भारतीय अफसरों के मुताबिक, मसूद की किडनी खराब है।

संसद, पठानकोट और पुलवामा हमलेका मास्टरमाइंड

– मसूद अजहर ने भारत में सबसे ज्यादा खतरनाक आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। 2001 में संसद हमले, 2008 में मुंबई हमले, 2016 में पठानकोट एयरबेस और 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ हमले के पीछे मसूद अजहर का हाथ है।

1994 में भारत में गिरफ्तार हुआ था अजहर मसूद

– जैश सरगना मसूद अजहर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से फरवरी 1994 में गिरफ्तार किया गया था। 1994 में अजहर पुर्तगाल के पासपोर्ट पर बांग्लादेश के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था। इसके बाद वो कश्मीर पहुंचा था। हालांकि1999 में हुए इंडियन एयरलाइंस के विमान अपहरण के बाद यात्रियों की सलामती के बदले में तत्कालीन भाजपा सरकार ने उसे कंधार ले जाकर छोड़ दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Pakistan foreign minister Shah Mahmood Qureshi had earlier claimed that Masood Azhar was not doing well, but is in Pakistan.

[ad_2]
Source link

Translate »