नई दिल्ली.पाकिस्तान सेलौटेविंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का दिल्ली के हॉस्पिटल में एमआरआई स्कैन किया गया। इसमें उनके शरीर से कोई माइक्रोफोन नहीं मिला। जांच के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट की बात सामने आई है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह एमआरआई इसलिए कराई गई ताकि पता चल सकेकि कहीं पाक सेना ने अभिनंदन के शरीर मेंकोई माइक्रोफोन तो नहीं डाला।
सूत्रों के मुताबिक, मिग-21 विमान से इजेक्ट करते वक्त अभिनंदन कीरीढ़ की हड्डी में चोट लगी होगी। पहले उनकी पसली में भी चोट की बात सामने आ चुकी है। पाकिस्तान ने अभिनंदन को शुक्रवार रात वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंपा था। जहां से उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली लाया गया था। शनिवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनसे अस्पताल मेंमुलाकात की थी।
एफ-16 मार गिराया था, दुश्मन के सामने निडर खड़े रहे
27 फरवरी को पाकिस्तान के तीन विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी। उनके निशाने पर हमारे सैन्य ठिकाने थे। वेस्टर्न कमांड की ओर से दो मिग-21 और तीन सुखोई-30 विमानों को इसे रोकने के निर्देश दिए गए। जवाबी कार्रवाई के दौरान अभिनंदन ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया, लेकिन इस कोशिश में उनका विमान भी पाकिस्तानी सीमा में क्रैश हो गया। इसके बाद पाक सेना नेउन्हें बंदी बना लिया था। पाकिस्तानने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें अभिनंदन से पूछताछ की जा रही थी। लेकिन, अभिनंदन ने बड़ी ही निडरता से जानकारी देने से इनकार कर दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link