कुपवाड़ा में तीन दिन से चल रही मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, अब तक 6 जवान शहीद

[ad_1]


श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ तीन दिनों से चल रही है। इस बीच मुठभेड़ के पहले दिन जख्मी हुए सीआरपीएफ के एक जवान ने शनिवार रात दम तोड़ दिया। इस तरह इस मुठभेड़ में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियाें की संख्या छह हो गई। इनमें सीआरपीएफ के चार जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शामिल हैं।

खुफिया सूचना के आधार पर हंदवाड़ा में क्रालगुंड के बाबा गुंड इलाके में गुरुवार रात आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था। तभी एक घर में छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने उस घर को विस्फोट से उड़ा दिया। जवान जब मलबे के पास पहुंचे तो जिंदा बचे आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। इसमें 10 जवान जख्मी हो गए। इलाके में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा शुक्रवार से ही बंद है।

पाक ने गांव पर दागे मोर्टार

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान लगातार युद्ध विराम उल्लंघन कर रहा है। शनिवार रात भी उसने सीमावर्ती बस्तियों पर मोर्टार दागे। इनमें कई मकानों को नुकसान पहुंचा है।

d

पाक नेएक हफ्ते में 60 से अधिक बारकिया युद्धविराम उल्लंघन

सैन्य अफसर ने बताया कि पाक सेना की ओर से एलओसी से लगेपुंछ, कृष्णा घाटी औरनौशेरासेक्टर में पिछले एक हफ्ते सेरुक-रुककर गोलीबारी की जा रही है। भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है।एक हफ्ते में पाक ने 60 से अधिकबार युद्ध विराम का उल्लंघन किया है।इसमें करीब 70 नागरिक घायल हुए हैं। एक महिला समेत नौलोगों की मौत भी हुई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

[ad_2]
Source link

Translate »