अमेठी। :अमेठी लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा तोहफा देने के लिए आज राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी आ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । मोदी आज अमेठी में कुल 53729.69 लाख कीमत की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
आज अमेठी के गौरीगंज स्थित कौहार के मैदान से बतौर प्रधानमंत्री सौगातों का पिटारा लेकर आ रहे नरेंद्र मोदी जिन 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे उसकी सूची और लागत इस प्रकार से है।
-स्टील प्रोसेसिंग यूनिट सेल जगदीशपुरलागत- 9200.00 लाख।
-बस स्टेशन अमेठी के उच्चीकरण एवं डिपो कार्यशाला का पुनर्निर्माण, लागत- 496.80 लाख
-अमेठी बस स्टेशन पर विश्राम गृह तथा दुकानों का निर्माण कार्य, लागत- 139.00 लाख,
-पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज राघीपुर, धरौली का निर्माण कार्य, लागत- 290.18 लाख
-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दखिनवारा के मुख्य भवन का निर्माण कार्य, लागत- 167.19 लाख
-मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधिनस्थ कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, लागत- 133.52 लाख
-दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंतर्गत निर्मित 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र शुकुलपुर, लागत- 518.45 लाख
-आइपीडीएस योजनांतर्गत निर्मित 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र खेरौना। पीएम रखेंगे इन योजनाओं की आधारशिला, लागत- 624.35 लाख
-132/33 केवी बिजली उपकेंद्र तिलोई का निर्माण कार्य, लागत- 3339.26 लाख
-जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर का निर्माण, लागत- 223.81 लाख
-वृहद गोसंरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य, लागत- 120 लाख
-नाबार्ड वित्त पोषित आरआइडीएफ 24 अंतर्गत अरियावां के पूरे गजराज संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य, लागत- 186.15 लाख
-त्वरित आर्थिक विकास योजनांतर्गत अमेठी में रायबरेली-अयोध्या मार्ग पर ओनडीह से पूरे भूप छीछा तक संपर्क मार्ग का निर्माण, लागत- 242 लाख
-प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सद्भाव मंडप का निर्माण, लागत- 234 लाख
-400 केवी बिजली उपकेंद्र सिरसिरा रायबरेली का निर्माण कार्य, लागत- 37528 लाख
-केंद्रीय विद्यालय ताला अमेठी के भवन का निर्माण कार्य
-आयुध निर्माणी कोरवा में एके 47/एके 103 सीरीज की नई राइफल बनाने का प्लांट, लागत-
इन 17 परियोजनाओ में कुल 11856.47 लाख की 9 परियोजनाओं का लोकार्पण और 41873.22 लाख से 8 परियोजनाओं का शिलान्यास होना तय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेठी दौरे का मिनट टू मिनट है कार्यक्रम
दोपहर 1:55 बजे पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा प्रधानमंत्री का विशेष विमान
3 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड होगा विमान, यहां से 3:05 पर हेलीकाप्टर से अमेठी के लिए उड़ान भरेंगे
3:40 पर अमेठी के कौहार हेलीपैड पर उतरेगा पीएम का हेलीकाप्टर,
3:50 बजे मुंशीगंज स्थित HAL में स्थापित आर्डिनेंस फैक्ट्री में नई तकनीकि से बनने वाली एके-47 असलहों का करेंगे लोकार्पण
एक घंटे 5 मिनट के प्रवास के दौरान कौहार स्थित जनसभा स्थल से 538 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण , शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित कर शाम 5 बजकर 5 मिनट पर कौहार पर बनें हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे पीएम।। मोदी आज अमेठी में कुल 53729.69 लाख कीमत की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
आज अमेठी के गौरीगंज स्थित कौहार के मैदान से बतौर प्रधानमंत्री सौगातों का पिटारा लेकर आ रहे नरेंद्र मोदी जिन 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे उसकी सूची और लागत इस प्रकार से है।
-स्टील प्रोसेसिंग यूनिट सेल जगदीशपुरलागत- 9200.00 लाख।
-बस स्टेशन अमेठी के उच्चीकरण एवं डिपो कार्यशाला का पुनर्निर्माण, लागत- 496.80 लाख
-अमेठी बस स्टेशन पर विश्राम गृह तथा दुकानों का निर्माण कार्य, लागत- 139.00 लाख,
-पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज राघीपुर, धरौली का निर्माण कार्य, लागत- 290.18 लाख
-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दखिनवारा के मुख्य भवन का निर्माण कार्य, लागत- 167.19 लाख
-मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधिनस्थ कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, लागत- 133.52 लाख
-दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंतर्गत निर्मित 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र शुकुलपुर, लागत- 518.45 लाख
-आइपीडीएस योजनांतर्गत निर्मित 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र खेरौना। पीएम रखेंगे इन योजनाओं की आधारशिला, लागत- 624.35 लाख
-132/33 केवी बिजली उपकेंद्र तिलोई का निर्माण कार्य, लागत- 3339.26 लाख
-जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर का निर्माण, लागत- 223.81 लाख
-वृहद गोसंरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य, लागत- 120 लाख
-नाबार्ड वित्त पोषित आरआइडीएफ 24 अंतर्गत अरियावां के पूरे गजराज संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य, लागत- 186.15 लाख
-त्वरित आर्थिक विकास योजनांतर्गत अमेठी में रायबरेली-अयोध्या मार्ग पर ओनडीह से पूरे भूप छीछा तक संपर्क मार्ग का निर्माण, लागत- 242 लाख
-प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सद्भाव मंडप का निर्माण, लागत- 234 लाख
-400 केवी बिजली उपकेंद्र सिरसिरा रायबरेली का निर्माण कार्य, लागत- 37528 लाख
-केंद्रीय विद्यालय ताला अमेठी के भवन का निर्माण कार्य
-आयुध निर्माणी कोरवा में एके 47/एके 103 सीरीज की नई राइफल बनाने का प्लांट, लागत-
इन 17 परियोजनाओ में कुल 11856.47 लाख की 9 परियोजनाओं का लोकार्पण और 41873.22 लाख से 8 परियोजनाओं का शिलान्यास होना तय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेठी दौरे का मिनट टू मिनट है कार्यक्रम
दोपहर 1:55 बजे पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा प्रधानमंत्री का विशेष विमान
3 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड होगा विमान, यहां से 3:05 पर हेलीकाप्टर से अमेठी के लिए उड़ान भरेंगे
3:40 पर अमेठी के कौहार हेलीपैड पर उतरेगा पीएम का हेलीकाप्टर,
3:50 बजे मुंशीगंज स्थित HAL में स्थापित आर्डिनेंस फैक्ट्री में नई तकनीकि से बनने वाली एके-47 असलहों का करेंगे लोकार्पण
एक घंटे 5 मिनट के प्रवास के दौरान कौहार स्थित जनसभा स्थल से 538 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण , शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित कर शाम 5 बजकर 5 मिनट पर कौहार पर बनें हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे पीएम।