हॉस्पिटल जाकर की अभिनंदन वर्धमान और उनकी फैमिली से मिलीं रक्षामंत्री, विंग कमांडर ने बताया कैसे गुजरे पाकिस्तान में उनके 58 घंटे

[ad_1]


नेशनल डेस्क (नई दिल्ली). करीब 58 घंटे तक पाकिस्तान में बंदी रहने के बाद भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वापसी शुक्रवार रात को अपने देश में हो गई। फिलहाल वे नई दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में हैं, जहां उनका पूरा मेडिकल चेकअप करते हुए सामान्य करने की प्रक्रिया से गुजारा जा रहा है। शनिवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा ने यहां आकर अभिनंदन वर्धमान से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। न्यूज एजेंसी के मुताबिक अभिनंदन ने बताया कि पाकिस्तान में उन्हें शारीरिक यातनाएं तो नहीं दी गईं, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया गया।

रक्षा मंत्री को बताया 58घंटों का हाल

– रक्षा मंत्री सीतारमण ने मुलाकात के दौरान अभिनंदन से कहा कि देश उनके साहस और दृढ़ता पर गर्व कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, मुलाकात के दौरान अभिनंदन ने रक्षा मंत्री को बताया कि पाकिस्तान में बिताए 60 घंटों के दौरान उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया।
– विंग कमांडर ने कहा कि वहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें शारीरिक यातनाएं नहीं दीं, लेकिन मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया। इस दौरान उन्हें न्यूज पेपर या टीवी जैसी कोई चीज नहीं दी गई थी। हालांकि जब उन्होंने भारतीय सीमा में प्रवेश किया था तो उनकी दायीं आंख के पास सूजन मिला था। इसके अलावा जांच के दौरान उनके शरीर पर कुछ चोट के निशान और एक फ्रैक्चर भी मिला है।

शुक्रवार रात को ही लाया गया था दिल्ली

– पाकिस्तान ने अभिनंदन को शुक्रवार रात 9.20 बजे वाघा-अटारी बॉर्डर पर भारत को सौंपा था। जहां से उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली लाया गया। शनिवार सुबह रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वायु सेना अध्यक्ष बीएस धनोवा उनसे मिलने यहां पहुंचे। इस दौरान वहां अभिनंदन के फैमिली मेंबर्स भी थे।
– इसके अलावा शनिवार को वायुसेना के उच्चाधिकारियों ने भी उनसे बातचीत की। शनिवार रात करीब 11.45 बजे विंग कमांडर दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्हें AFCME (एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल स्टैब्लिशमेंट सेंटर) में लाया गया। जहां उन्हें सामान्य होने की कई प्रक्रियाओं से गुजरा जाएगा। जिसके रविवार तक जारी रहने की संभावना है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


After returning from Pakistan, Wing Commander Abhinandan Varthaman has informed that though he was not physically tortured by the Pakistanis, he went through a lot of mental harassment.

[ad_2]
Source link

Translate »