गरीब की लड़ाई के लिए मंत्री पद कुर्बान-ओमप्रकाश राजभर

*2022कोन ब्लाक का हेलीकाफ्टर से उद्घाटन करने आऊँगा

*चोपन चेयरमैन की हत्या की जांच जिस टीम से चाहे जांच करा दूँगा

कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-कोन ब्लाक के निर्माण के लिए शनिवार को सुहेल देव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का आगमन कोन बस स्टैंड के समीप हुआ जहाँ उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीमार व्यक्ति को दवा की जरूरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार आप लोगो को ब्लाक चाहिए तो सब कागज लेकर आपको लखनऊ आना पड़ेगा मुझे तो मालूम नही था कि आप लोग 25 वर्ष से ब्लाक की लड़ाई लड़ रहे है वैसे में वादा नही कर रहा हु लेकिन यह आपलोग को विश्वास दिलाता हूं कि 2022 में बिना मेरे सहयोग से सरकार नहीं बनेगा और मैं हो कोन का ब्लाक का उद्घाटन करने हेलीकाप्टर से आऊँगा वही सम्बोधन में कहा की प्रधानमंत्री हमारी नही सुन रहे है जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सवर्ण आरक्षण लागू किये तो पिछड़ी जाति पर मैं भी 56 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहा हु या तो जाति वर्ग में आरक्षण का बंटवारा करे वही चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने गुजरात मॉडल बनाने के लिए प्रचार किया था तो आज तक उत्तर प्रदेश को क्यो नही बनाया क्योकि गुजरात मे शराबबंदी है तो यहां क्यो नही लागू होगा इधर बिहार व पांडुचेरी में भी शराब बंद है शराब बंद होने से गरीबी दूर होगी यह बात लोगो को हाथ उठा कर पूछा अपने सम्बोधन में कहा कि कोई भी नेता यह नही चाहता कि आप गुलामी की जंजीर से आगे निकले क्योकि अगर शराब बंद होगा तो आपके बच्चे पढ़ लेंगे और आप जागरूक हो जायेगे हमने मुख्यमंत्री योगी जी से भी कहा कि अपने हमसे वादा किया था कि लड़कियों की पढ़ाई गेजुएशन तक व लड़को की इंटरमीडिएट तक मुप्त होगी लेकिन आज तक लागू नहीं किया यही नही प्राइमरी स्कूल में अध्यापकों की कमी है इसकी भर्ती के लिए हमने मुख्यमंत्री से कहा तो कहे हमारे पास बजट नहीं है तो हमने उनसे कहा कि अध्यापक की भर्ती ट्रायल बेस पर कीजिए पहले साल 10 हजार दूसरे साल 15 तीसरे साल 20 हजार यानी अगर आप बच्चो को अच्छी शिक्षा देगे तो इसी तरह 5 साल तक तनख्वाह बढ़ोतरी होगी और पांच साल के बाद आपको स्थाई नियुक्ति मिल जाएगी वही उन्होंने प्राथमिक विद्यालयो की पढ़ाई पर भी सवाल उठाया कहा कि किसी भी अधिकारी या नेता के बच्चे सरकारी स्कूल में पड़ने नही जाते है जाते है तो गरीब के बच्चे और वहां उन्हें पढ़ाई नही भिखारी बनाया जाता है क्योंकि उनको थाली लेकर स्कूल जाना है और थाली लेकर खिचड़ी के लिए लाइन में लगना है और उसके बाद उनको अपनी थाली खुद से धोना है इतने में 3 बज जाते है और छुट्टी हो जाती है यही नही जब अफसर का बेटा क से कम्प्यूटर बोलता है तो गरीब का बच्चा क से कबूतर बोलता है यही नही हमने मुख्यमंत्री जी से कोचिंग सेंटर भी गरीबो के लिए खोलने के लिए कहा लेकिन हर नेता गरीब के बच्चो को डॉक्टर इंजीनियर नही बनाना चाहता जिससे उसकी गुलामी कौन करेगा अगर इस बात से लोग मुझे मंत्री पद से हटा भी देवे तो कोई बात नही हम तो मंत्री पैदा करते है हम गरीबो के लिए मंत्री पद भी त्याग ने के लिए तैयार हूं वैसे भी में 24 तारीख को इस्तीफा दे दिया था लेकिन मुख्यमंत्री जी ने स्वीकार नही किया अभी सड़क पर रसोइया ने घेर लिया और अपनी समस्या बताने लगे तो मुझे भी कष्ट हुआ क्योकि जब भाजपा सबका साथ सबका विकास कहती है तो मनरेगा की मजदूरी 175 रुपये तो रसोइया की मजदूरी 33 रुपये क्यो और तो ओर उनकी नौकरी भी है कि जब आपका बच्चा स्कूल में है तो आप नौकरी कर सकते है वही नियम अध्यापको पर लागू क्यो नही होता यही नही सिपाहियों पर कहे कि सत्ता में बैठे लोग कहते है कि भ्रष्ट्राचार दूर कर देंगे हमने कहा कि आप सिपाही को साइकिल भत्ता देते है क्या कहि थाने में सिपाही साइकिल से चलता है नही तो साइकिल भत्ता क्यो हमने 3000 का मोटरसाइकिल भत्ता के लिए कहा तो सरकार ने मात्र 100 से बढ़ा कर दो सौ कर दिया जब कि 200 रुपये दो दिन में खत्म हो जाएगा तो 28 दिन कैसे ड्यूटी करेगा जिससे अगर किसी गरीब के यहाँ जाता है तो उसके दरख्वास्त पर पेट्रोल के पैसा मांगता है तो कैसे भरस्ट्राचार दूर होगा उनकी छुट्टी भी 3 तीन दी जाती है जिससे सरकार तो वादा करती है लेकिन कथनी व करनी में बहुत अंतर है बरमोरी साइड पर लोगो की मांग पर जांच कराने का अस्वाशन दिया वही चोपन चेयरमैन की हत्या पर भी कागज मिलने पर जिस एजेंसी पर जांच करना चाहते है मै करा दूँगा वही पत्रकार के सवाल के जबाब में उन्हें ने कहा कि भाजपा से हमारी मांग सीट की नही पार्टी कार्यालय की है वही महागठबन्ध पर कहा कि हारे हुए पार्टी अपनी जुगाड़ कर रही है कि किसी तरह सत्ता मिल जाये वही कांग्रेस की सवाल पर कहा कि कांग्रेस 40 साथ तक गरीबी रेखा व जाति में बाँट सत्ता की है अब हर नागरिक जागरूक हो गया है वही सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि सेना ने जो किया वह बधाई के पात्र है उनको सलाम वही पार्टी के पांच प्रमुखमांग रखी गयी जिसमे कोन ब्लाक,पडरक्ष व हर्रा को कनहर परियोजना में जोड़ने,कोन ब्लाक में पडरक्ष व हर्रा को शामिल करने ,पडरक्ष में धारा बीस की जमीन पर मालिकाना हक व चोपन चेयरमैन की हत्या की मांग पर कहा कि सभी का कागज पूर्ण कर लखनऊ आइए सबका सामाधान कराया जाएगा वही मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मनोज देव पांडेप्रदेश सचिव सुरेंद्र कुमार जायसवाल,अमरेश यादव,रजनीश चौबे ने सम्बोधित किया इस रैली में मुख्य रूप से विकास ,अनुज,आशीष,शम्भू,रमाशंकर,श्याम नरायन,कमलेश ,अमलेश,विमलेश रहे वही संचालन पीयूष त्रिपाठी ने किया

Translate »