@भीमकुमार
दुद्धी। 2019 लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सभी पार्टियों अपनी जोर अजमाइश तेज करती जा रही है। विजय संकल्प रैली की शुरुआत भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू शनिवार को टाउन क्लब मैदान से जुलूस का शुभारंभ किया। जो नगर भ्रमण कर अमवार रोड होते हुए शिवाजी तालाब से होकर म्योरपुर के लिए रवाना हुए। रैली का मकसद आम लोगों को भाजपा से जोड़ने के साथ-साथ, बीजेपी सरकार के 5 साल में किए गए कामों को जन-जन तक पहुंचाना है। विजय संकल्प रैली देश के लगभग हर जिला राज्य स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।
विजय संकल्प रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ के कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं से पहले ही कह चुके है। विजय संकल्प रैली को भाजपा 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कारगर मान कर चल रही है। बीजेपी रैली से युवाओं को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेंगी। इस अवसर पर दिनेश अग्रहरी,शिवकुमार गुप्ता,सुरेन्द्र सिंह,ओमप्रकाश मिश्रा,प्रेमनारायण सिंह,सूरजदेव सेठ,नीलू खाँ, राफे खाँ, संजू तिवारी डायरेक्टर, अजय कुमार,श्यामविहारी चमार,सुनील गुप्ता,सचिन तिवारी,विकास सोनी,मनीष जायसवाल, संगम गुप्ता,जवी खाँ, मनोज तिवारी,दिलीप पांडेय,योगेश यादव,बुल्लू केशरी सहित विंढमगंज महुली अमवार गुलालझरिया गांव के कार्यकर्ता जुलूस में शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

