श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने फिर से सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, अवंतिपोरा में हुए विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन धमाका इतना तेज था कि आसपास के तीन मकान ध्वस्त हो गए। यहीं से 4 किलोमीटर दूर जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन ने 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।
-
पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमले के लिए आईईडी बिछाया था। धमाका शनिवार रात 3 बजे के आसपास हुआ। इसमें क्षतिग्रस्त हुए घरों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच अहम सबूत जुटाए हैं।
-
14 फरवरी को सीआरपीएफ के 78 वाहनों का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और इसमें 2500 से ज्यादा जवान शामिल थे। जैश के आतंकी ने कार में 80 किलो हाईग्रेड आरडीएक्स रखकर काफिले की 5वीं बस को निशाना बनाया था। इसके बाद सुरक्षा बल हमले के मास्टरमाइंड गाजी समेत जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर चुके हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
