मुंबई. आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तरमें मौजूद हैं।वीडियोकॉन लोन मामले में चंदा कोचर से पूछताछ हो रही है। ईडीने उन्हेंऔर वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत को बुलाया था। जांच एजेंसी नेशुक्रवार को दोनों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई भी की थी।
-
वीडियोकॉन ग्रुप को आईसीआईसीआई बैंक की ओर से 2012 में दिए गए 1,875 करोड़ रुपए के लोन और वीडियोकॉन के न्यूपावर रिन्यूएबल्स के साथ लेन-देन से जुड़े मामले में की ईडी कार्रवाई कर रहा है। न्यूपावर चंदा के पति दीपक कोचर की कंपनी है।
-
शुक्रवार की कार्रवाई के बारे मेंईडी के अधिकारियों ने बताया था कि चंदा कोचर के मुंबई और धूत के औरंगाबाद स्थित पांच कार्यालय और आवासीय परिसरों में छापेमारी की गई।
-
आरोप हैं कि धूत ने लोन के बदले दीपक कोचर की कंपनी में निवेश किया था। चंदा कोचर के पति दीपक कोचर समेत उनके परिवार के सदस्यों को कर्ज पाने वालों की तरफ से वित्तीय फायदे पहुंचाए गए। फरवरी में ईडी ने कोचर, उनके पति दीपक, धूत और अन्य के खिलाफ के मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।
-
जनवरी में सीबीआई ने भी चंदा कोचर, दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एजेंसी ने वीडियोकॉन कंपनी के मुंबई-औरंगाबाद स्थित दफ्तरों और दीपक कोचर के ठिकानों पर छापे भी मारे थे। कुछ दिनों पहले सीबीआई ने चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। ताकि, वो बिना बताए विदेश नहीं जा सकें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
