हैमिल्टन. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 715 बनाकर घोषित की। यह टेस्ट में उसका हाइएस्ट स्कोर है। वह टेस्ट में एक पारी में 700 से ज्यादा रन बनाने वाली सातवीं टीम बनी। उससे पहले श्रीलंका 6 और ऑस्ट्रेलिया, भारत, वेस्टइंडीज 4-4 बार यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। इनके अलावा इंग्लैंड तीन और पाकिस्तान दो बार टेस्ट की एक पारी में 700 या उससे ज्यादा का स्कोर कर चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में यह 24वां मौका है, जब किसी टीम ने एक पारी में 700 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। इससे पहले 23 मौकों पर जब-जब किसी टीम ने एक पारी में 700 या 700+ का स्कोर किया, उसमें से 12 बार उस टीम को जीत हासिल हुई, जबकि 11 मौकों पर मैच ड्रॉ रहा।
न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ियों ने शतक लगाए
न्यूजीलैंड की ओर से तीन खिलाड़ियों जीत रावल, टॉम लाथम और कप्तान केन विलियम्सन ने शतक लगाए। विलियम्सन ने दोहरा शतक लगाया। जीत ने 220 गेंद में 132, लाथम ने 248 गेंद में 161 और विलियम्सन ने 257 गेंद में नाबाद 200 रन की पारी खेली। रावल ने टेस्ट में पहली बार शतक लगाया। लाथम ने चौथी बार 150+ का स्कोर बनाया। इन तीनों के अलावा हेनरी निकोलस ने 53, नील वेगनर ने 47 और ब्रैडली-जॉन वाटलिंग ने 31 रन बनाए। कोलिन डी-ग्रांडहोम ने नाबाद 76 रन बनाए।
बांग्लादेश पहली पारी में 234 रन परऑलआउट
इससे पहले बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 59.2 ओवर में 234 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उसकी ओर से तमीम इकबाल ने 128 गेंद में 126 रन की पारी खेली। उन्होंने 100 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उनके अलावा शादमान इस्लाम ने 24, मोमिनुल हक ने 12, कप्तान महमूदुल्लाह ने 22, लिटन दास ने 29 और मेहदी हसन ने 10 रन बनाए। इनके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया। उसके दो बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। न्यूजीलैंड की ओर से नील वेगनर ने 47 रन देकर 5 और टिम साउदी ने 76 रन देकर 3 विकेट लिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link