वाघा बॉर्डर पर पहली बार दिखा ऐसा नजारा, अभिनंदन को लेने पहुंचे हजारों देशवासी, इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए दूसरी तरफ मौजूद थे पाकिस्तानी

[ad_1]


नेशनल डेस्क (अमृतसर). पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन भारत की वाघा बॉर्डर पर आ चुके हैं। फिलहाल उनका मेडिकल चेकअप चल रहा है।

पूरा देश कर रहा है स्वागत

विंग कमांडर के स्वागत में यहां लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर हजारों लोग पहुंचे। बता दें कि सोमवार को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन अपने मिग-21 विमान से एलओसी के पार चले गए थे। इसी दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था। जिसके बाद वे वहीं पर सेना की गिरफ्त में फंस गए थे। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी ओर से शांति के कदम के तौर पर अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा। इससे पहले भारत ने पाक से कहा था कि वह तत्काल और बिना शर्त अभिनंदन को रिहा करे।

इस तरह पाकिस्तान में फंस गए थे अभिनंदन

– बता दें कि सोमवार को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन अपने मिग-21 विमान से एलओसी के पार चले गए थे। इसी दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था, जिसके बाद वे पाकिस्तान में फंस गए थे। हालांकि इससे पहले वे पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान गिरा चुके थे।
– भारत के सख्त रुख और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाक 28 घंटे के अंदर ही उन्हें रिहा करने को तैयार हो गया। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र में कहा था कि शांति के कदम के तौर पर अभिनंदन शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा। हालांकि, इससे पहले दिनभर पाकिस्तान अभिनंदन को वापस भेजने के बदले सौदेबाजी की कोशिशों में लगा रहा।
– इमरान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की इच्छा जताई और कोशिश भी की, लेकिन भारत ने कहा कि रिहाई के बदले सौदेबाजी का सवाल ही नहीं उठता।

लाहौर से वाघा बॉर्डर पार करते अभिनंदन

https://platform.twitter.com/widgets.js

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Wagha border live : First pictures IAF Pilot Abhinandan Varthaman returns from Pak


Wagha border live : First pictures IAF Pilot Abhinandan Varthaman returns from Pak

[ad_2]
Source link

Translate »