लाइफस्टाइल डेस्क. दुबई के शेख हमद बिन हमदान ने दुनिया की सबसे बड़ी एसयूवी बनाई है। इसमें 10 पहिए लगाए गए हैं। एसयूवी को तीन गाड़ियों जीप रैंगलर, डॉज डार्ट और ओशकोश एम 1075 मिलिट्री ट्रक के हिस्सों को मिलाकर बनाया गया है। शेख हमद इसकी कई तस्वीरें और वीडियो अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है।
-
शेख हमद के मुताबिक, एसयूवी का नाम ढाबियन रखा गया है। एसयूवी 10.8 मीटर लंबी और 2.5 मीटर चौड़ी है। इसकी ऊंचाई 3.2 मीटर है और वजन 24 टन है।
-
एसयूवी में 6 सिलिंडर इनलाइन वॉटर कूल्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी क्षमता 600 एचपी है। जीप रैंगलर को ड्राइवर केबिन के रूप में पेश किया गया है।
-
ढाबियन का प्रदर्शन सउदी अरब में शारजाह में बने अल मदम म्यूजियम में किया जा रहा है। इसकी कीमत क्या है यह जानकारी नहीं जारी की गई है। सिल्वर लुक में दिखने वाली एसयूवी को रॉयल टच दिया गया है।
-
शेख हमद के मुताबिक यह काफी पावरफुल है ऑफ रोड के लिए बेहतरीन यह एसयूवी बेहतर विकल्प है। शेख हमद एमिरेट्स नेशनल ऑटो म्यूजिम भी चलाते हैं जहां बेहद खास तरह की गाड़ियों का प्रदर्शन किया जाता है।