@भीमकुमार
दुद्धी। ब्लाक संसाधन केन्द्र दुद्धी पर बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी व खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने किया। विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न माडल, प्रदर्शनी और रंगोली बनाई। बच्चों की प्रतिभा को देखकर विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों ने सराहना की। स्कूल के बच्चों ने निष्प्रयोज्य सामान से विभिन्न सामग्री और माडल बनाये। और ब्लाक क्षेत्र विद्यालय के बच्चों ने तोप और मिसाइल बनाकर दिखाया।
और एटीएम मशीन, आटाचक्की, तिजोरी और गुलदस्ता, मोटर से चलने वाला ट्रक, धान मशीन, जेसीबी मशीन,क्रिसमस ट्री, एक्वेरियम, मिक्सचर मशीन, पेस्टेड डाल, मिशाइल, जेसीबी मशीन ,मिराज विमान सहित बच्चों ने बिभिन्न इंडोर खेलों का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में ब्लाक क्षेत्र के धनौरा, महुली,झारो,बघाडु, पकरी, बुतवेढवा, जाबर,केवाल पंचायत के छात्रों ने अपनी अपनी प्रदर्शनी दिखाया।
इस अवसर पर डॉ के के चौरसिया,बालकृष्ण जायसवाल,वर्षा जायसवाल, सुबोध कुमार,एबीआरसी नीरज कनौजिया, शैलेश मोहन,संतोष सिंह,मो0युशूफ अंसारी,सकील खाँ,नीरज चतुर्वेदी,मनोज जायसवाल, रामरक्षा,अविनाश गुप्ता,रिशान्त श्रीवास्तव,विवेक मोहन,मो0 इलियास,वंदना,उमा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal



