मुख्य निर्वाचन आयुक्त बयान-सबसे पहले आयोग की पार्टियों से बैठक हुई -सुनील अरोड़ाकल पुलिस के अधिकारी व जिलाधिकारीयो से बैठक हुई-सुनीलआज सुबह आयोग की बैठक जितनी एजेंसीज है उनके साथ हुई-सुनील अरोड़ाकुछ दलों ने चुनाव के दौरान केन्द्री सुरक्षा करने की बात रखी-सुनीलकुछ राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से ये मांग की है की गरीब इंसान पर चुनाव के दौरान कोई भी दबाव न बनाया जाए-सुनीलकुछ राजनीतिक दलों ने मतदान केंद्र नज़दीक रखे जाने की मांग की-सुनीलएक राजनीतिक दल ने बीएलओ के लिए कहा की वोटर लिस्ट पर सभी को पंजीकृत किये जाने की बात की-सुनीलकुछ राजनीतिक दलों ने मतदान को आधार कार्ड से जोड़े जाने की मांग की-सुनीलकुछ दलों ने मतदान केंद्रों पर मोबाइल बंद रखने की अपील की-सुनीलकुछ दलों ने स्टार प्रचारकों की गाड़ियों को जेक करने की बात कही-सुनीलइन सब की बाते सुनने के बाद आयोग ने कहा की आयोग स्वतंत्र निष्पक्ष करेगा-सुनीलचुनाव से पहले civigill aap लांच करेगा-सुनीलइस aap में हर नागरिक शिकायत दर्ज करा सकेगा-सुनीलयूपी में इस aap का पहली बार इस्तेमाल होगा-सुनीलजिनका नाम छूट गया है वो अपना नाम पंजीकृत करा लें-सुनीलइस पिछले 8 10 महीनों में हमने हेल्पलाइन को कार्यशील करदिया है-सुनीलApp गूगल व प्ले स्टोर में है-सुनीलआयोग का का फोकस है कि सभी विभाग से बात की जाए और उसके लिए सबकी समीक्षा हुई है-सुनीलआयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आदेश दिया गया कि सभी को बूथ केंद्र तक ले जाए-सुनीलफॉर्म 26 के सभी कंडीडेट को अब 5 साल की आये का विवरण देना होगा-सुनील